Chaibasa : एसआर रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट 16 अक्टूबर से होगा शुरू

बैठक में 2024-25 के लिए प्रस्तावित बजट पास 2023-24 का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक मंगलवार को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम स्थित एसआर रुंगटा पैवेलियन में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने की. बैठक में सर्वप्रथम पिछले प्रबंधन समिति […] The post Chaibasa : एसआर रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट 16 अक्टूबर से होगा शुरू appeared first on lagatar.in.

Sep 10, 2024 - 17:30
 0  2
Chaibasa : एसआर रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट 16 अक्टूबर से होगा शुरू
  • बैठक में 2024-25 के लिए प्रस्तावित बजट पास
  • 2023-24 का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत

Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक मंगलवार को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम स्थित एसआर रुंगटा पैवेलियन में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने की. बैठक में सर्वप्रथम पिछले प्रबंधन समिति की बैठक की कार्यवाही को संपुष्ट किया गया. जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. कार्यकारिणी समिति की बैठक में सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित बजट एवं सत्र 2024-25 के कैलेंडर को भी हरी झंडी दे दी.

इसे भी पढ़ें : Kiriburu : 12 से बाईहातु गांव के पास अनिश्चितकालीन सड़क जाम करेंगे ग्रामीण

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ वाला है. संघ को विभिन्न स्रोतों से जो राशि प्राप्त होगी, लगभग उतनी ही राशि खर्च होने का भी अनुमान है. कैलेंडर के बारे में महासचिव ने बताया कि लगभग नौ महीनों तक चलने वाला क्रिकेट सत्र 16 अक्टूबर 2024 से एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग के साथ प्रारंभ हो जाएगा और 8 जून 2025 को समर कैंप के साथ समाप्त होगा. बैठक में संघ की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट को भी सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया.

इसे भी पढ़ें : Kiriburu : छात्राओं को सीआईएसएफ महिला जवानों ने सिखाया सेल्फ डिफेंस

22 को होगी वार्षिक आमसभा

जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी समिति की आज की बैठक में सर्वसम्मति से 22 सितम्बर 2024 को दोपहर 4 बजे से वार्षिक आमसभा कराने का निर्णय लिया गया. उक्त आम सभा में जिले के चार खिलाड़ियों क्रमशः अनुकूल राय, रश्मि गुड़िया, सत्यम सिंह एवं साकेत कुमार सिंह को पिछले सत्र के बोर्ड मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि प्रबन्धन समिति ने अगले सत्र से अंडर -16 आयु वर्ग के बच्चों के लिए अलग से एक प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. इस पर अंतिम निर्णय वार्षिक आमसभा में लिया जाएगा. बैठक में जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष बनवारी लाल नेवटिया, महासचिव असीम कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, तीनों संयुक्त सचिव अनुप बर्मन, फैज अहमद एवं ओम प्रकाश गुप्ता, कार्यकारिणी समिति सदस्य जितेंद्र चौबे, मो. आलम अंसारी, राज कुमार मूंधड़ा, राजीव कुमार एवं जयप्रकाश तथा प्रतिनिधि सदस्य के तौर पर एसआर रूंगटा ए एवं बी -डिवीजन लीग के विजेता टीम के सचिव उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में दिखेगा चारधाम का प्रारुप

The post Chaibasa : एसआर रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट 16 अक्टूबर से होगा शुरू appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow