Chaibasa : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैठक

Chaibasa  (Sukesh Kumar) : चाईबासा स्थित परिसदन में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने सभी बाल अधिकार एवं संरक्षण से संबंधित विभागों तथा गैर सरकारी संगठनों के साथ जिला में सरकार द्वारा बच्चों के अधिकारों एवं कानूनों के बारे विस्तृत चर्चा की. उन्होंने जिला की कार्य प्रगति एवं आवश्यकता के […]

Jun 11, 2024 - 05:30
 0  3
Chaibasa : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैठक

Chaibasa  (Sukesh Kumar) : चाईबासा स्थित परिसदन में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने सभी बाल अधिकार एवं संरक्षण से संबंधित विभागों तथा गैर सरकारी संगठनों के साथ जिला में सरकार द्वारा बच्चों के अधिकारों एवं कानूनों के बारे विस्तृत चर्चा की. उन्होंने जिला की कार्य प्रगति एवं आवश्यकता के बारे में संबंधित जानकारी प्राप्त की. शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तर पर ड्रॉप आउट बच्चों की सूची का अद्यतन किया तथा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जल्द से जल्द ऐसे बच्चों को विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया.

इसे पढ़ें : आइसा ने नीट परीक्षा व परिणामों में धांधली के खिलाफ किया प्रदर्शन

बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे एमटीसी सेंटर के बारे में चर्चा की तथा बाल कल्याण समिति से प्राप्त परित्याग वाले बच्चों की देखभाल हेतु विशेष ध्यान रखने की बात कही. साथ ही बाल देखरेख संस्थानों तथा विधि के संपर्क में आये बच्चो का मासिक हेल्थ कैम्प बाल गृहों में लगाने के लिए निर्देश दिये. बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, पुलिस विभाग के उपाधीक्षक, श्रम विभाग के श्रम अधीक्षक, शिक्षा विभाग के समन्वयक, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण ईकाई के कर्मी, छाया बालिका गृह के गृहपति, यूनिसेफ के सोशल मोबिलाइज़र, चाईल्ड लाईन के कर्मी, टाटा स्टील फाउंडेशन के समन्वयक, अस्पायर संस्था के निदेशक एवं अन्य विभागों के कर्मी उपस्थित हुए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow