Chaibasa : शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया जागरूक
Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत शहरी क्षेत्र में आवासित मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग के तत्वावधान में स्वीप गतिविधि के तहत चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय की सहभागिता से […] The post Chaibasa : शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया जागरूक appeared first on lagatar.in.
Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत शहरी क्षेत्र में आवासित मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग के तत्वावधान में स्वीप गतिविधि के तहत चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय की सहभागिता से जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली शहर के पवन चौक से प्रारंभ होकर नगर परिषद कार्यालय आकर समाप्त हुई. इस दौरान रैली में शामिल स्थानीय जनों के द्वारा राहगीरों सहित वहां आस-पास के लोगों को मतदान तिथि 13 नवंबर के संदर्भ में जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : जनता के दिलों में भगवान बनने का भ्रम न पालें हेमंत सोरेनः बाबूलाल
मतदान तिथि के दिन मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया गया. इस अवसर पर लोगों से अपील की गई कि मतदान तिथि को वोट डालने के बाद ही हम सभी अपने-अपने कार्य में व्यस्त हों. हमारा एक वोट सशक्त राज्य के निर्माण में काफी महत्वपूर्ण है. रैली समापन के क्रम में नगरपरिषद कार्यालय परिसर में सभी जनों के द्वारा मतदाता शपथ लेने के उपरांत, हस्ताक्षर पट्टिका पर अपना-अपना हस्ताक्षर भी किया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : डीसी व एसपी ने किया डिस्पैच व रिसिविंग सेंटर का निरीक्षण
The post Chaibasa : शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया जागरूक appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?