Chaibasa  : सिंगिंजारी में मंत्री दीपक बिरुवा का पुतला दहन किया

Chaibasa (Sukesh Kumar) :  परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा का सदर प्रखंड के आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने सिंगिंजारी गांव में रविवार को आमसभा कर पुतला दहन किया. आमसभा मे ग्रामीण मुंडाओं ने संयुक्त अध्यक्षता कर विधायक द्वारा की गई आश्वासन की समीक्षा की. इसके बाद एक-एक कर उनकी कमियां व धोखा ग्रामीणों ने गिनना शुरू […] The post Chaibasa  : सिंगिंजारी में मंत्री दीपक बिरुवा का पुतला दहन किया appeared first on lagatar.in.

Sep 9, 2024 - 05:30
 0  1
Chaibasa  : सिंगिंजारी में मंत्री दीपक बिरुवा का पुतला दहन किया

Chaibasa (Sukesh Kumar) :  परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा का सदर प्रखंड के आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने सिंगिंजारी गांव में रविवार को आमसभा कर पुतला दहन किया. आमसभा मे ग्रामीण मुंडाओं ने संयुक्त अध्यक्षता कर विधायक द्वारा की गई आश्वासन की समीक्षा की. इसके बाद एक-एक कर उनकी कमियां व धोखा ग्रामीणों ने गिनना शुरू किया. इसमें मुख्य रूप से जिला मुख्यालय आने वाली कीचड़नुमा सड़क रही. पिछले पांच वर्षों से ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरुवा के कार्यों से नाखुश होकर पुतला जलाने का निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें :  Chandil : सुखराम ने जल संसाधन मंत्री को सौंपा मांग पत्र

ग्रामीणों ने इस बार चुनाव में क्षेत्र में भी नहीं घुसने देने की चर्चा की. दरअसल बीते 3 सितम्बर को मंगला हाट के दिन पर अंजीडबेड़ा से सिंगिंजारी के बीच सड़क काफी खराब होने से बस एवं अन्य गाड़ियां फंस गई थीं. कई यात्रियों को बिना हाट किये ही घर पैदल लौटना पड़ा. कई लोगों के परिवार में आर्थिक एवं खाद्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा. आमसभा में सिंगीजारी, जोजोहातु, अंजेडबेड़ा, पटाःतारोब, माईलपी, आदि गांव के मुंडा सहित प्यारेलाल तामसोय, लंकेश्वर सुंडी, जॉर्ज तुबिड, आनंद बहांदा, सिदेश्वर बोयपाई,कृष्णा बनसिंह ,हारिश तामसोय, तुराम तामसोय, प्रदान तामसोय, सारिता तुबिड, सिकन्दर गागराई, राऊतू बानसिंह विजय सिंह तामसोय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :  Chandil : कार्तिक सिंह बने दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष

The post Chaibasa  : सिंगिंजारी में मंत्री दीपक बिरुवा का पुतला दहन किया appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow