Chakradharpur : जीएम ने कहा कि मृतक के परिजनों को दी गई मुआवजा राशि
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटना में मरने वाले दोनों मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि दे दी गई है. वहीं घायलों को भी मुआवजा दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में मरने वाले के परिजन को पचास […] The post Chakradharpur : जीएम ने कहा कि मृतक के परिजनों को दी गई मुआवजा राशि appeared first on lagatar.in.
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटना में मरने वाले दोनों मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि दे दी गई है. वहीं घायलों को भी मुआवजा दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में मरने वाले के परिजन को पचास हजार रुपये नगद व 9.50 लाख रुपये का चेक दिया गया. वहीं घायलों को पचास हजार रुपये नगद व पचास हजार रुपये का चेक दिया गया है. रेल महाप्रबंधक ने कहा कि बुधवार रात लगभग बारह बजे तक थर्ड लाइन, अप लाइन व डाउन तीनों लाइनों पर यातायात बहाल कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गदरा में लो वोल्टेज, पोल व तार की समस्या को लेकर एईई से मिली महिलाएं
रेल हादसे के मृतकों के परिजनों को मिला दो-दो लाख का चेक
हावड़ा-मुंबई रेल हादसे में मरने वाले राउरेकला निवासी पी विकास राव व अजीत कुमार सामल के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दोनों मृतक के भाईयों को सहायता राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
The post Chakradharpur : जीएम ने कहा कि मृतक के परिजनों को दी गई मुआवजा राशि appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?