Chakradharpur : टेबो के आवासीय विद्यालय में बच्चों में एनीमिया की हुई जांच

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : एनिमिया से बचाव को लेकर बुधवार को बंदगांव प्रखंड के टेबो गांव स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में बच्चों को जागरुक किया गया. चक्रधरपुर की लोदोडीह गांव स्थित कल्याण अस्पताल के तत्वावधान में लगाये गये शिविर में बच्चों को एनिमिया से बचाव संबंधित कई सुझाव दिये गये. शिविर में बच्चों की […] The post Chakradharpur : टेबो के आवासीय विद्यालय में बच्चों में एनीमिया की हुई जांच appeared first on Lagatar.

Jun 19, 2024 - 17:30
 0  3
Chakradharpur : टेबो के आवासीय विद्यालय में बच्चों में एनीमिया की हुई जांच

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : एनिमिया से बचाव को लेकर बुधवार को बंदगांव प्रखंड के टेबो गांव स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में बच्चों को जागरुक किया गया. चक्रधरपुर की लोदोडीह गांव स्थित कल्याण अस्पताल के तत्वावधान में लगाये गये शिविर में बच्चों को एनिमिया से बचाव संबंधित कई सुझाव दिये गये. शिविर में बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. कल्याण अस्पताल के डॉक्टर डीबी माझी ने एनिमिया के लक्षण एवं इसकी रोकथाम से संबंधित विस्तृत जानकारियां दीं. बच्चों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई. 65 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दी गईं. शिविर में कल्याण अस्पताल की एएनएम सुचित्रा रजक, स्वास्थ्य केन्द्र की सीएचओ चंद्रवती कुमारी, दुधकुंडी गांव की एएनएम कंचन कुमारी, टेबो की एएनएम सरोहिफना खलखो, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम तिग्गा के अलावे अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : Bihar : नेपाल में बारिश का बिहार में असर, अररिया के कई गांवों में पानी घुसा

 

The post Chakradharpur : टेबो के आवासीय विद्यालय में बच्चों में एनीमिया की हुई जांच appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow