Chakradharpur : स्टॉल लगाकर योजनाओं का दिया गया लाभ

चौथे चरण के आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ सोनुवा प्रखंड कार्यालय परिसर में सांसद जोबा माझी ने किया शिविर का उद्घाटन Chakradharpur (Shambhu Kumar) : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण में शुक्रवार को पोड़ाहाट अनुमंडल के सभी प्रखंड में शिविर का आयोजन किया गया. पश्चिमी सिंहभूम […] The post Chakradharpur : स्टॉल लगाकर योजनाओं का दिया गया लाभ appeared first on lagatar.in.

Aug 31, 2024 - 05:30
 0  2
Chakradharpur : स्टॉल लगाकर योजनाओं का दिया गया लाभ
  • चौथे चरण के आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
  • सोनुवा प्रखंड कार्यालय परिसर में सांसद जोबा माझी ने किया शिविर का उद्घाटन

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण में शुक्रवार को पोड़ाहाट अनुमंडल के सभी प्रखंड में शिविर का आयोजन किया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुवा प्रखंड की सोनोपास पंचायत के शिविर का उद्घाटन सोनुवा प्रखंड कार्यालय परिसर में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने किया. शिविर में सांसद जोबा माझी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सरकार का उद्देश्य केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचाना है. इसके लिए पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित की जा रही है. शिविर के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना समेत अन्य विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये इसका लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों से कहा कि शिविर में आने वाले ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दें. साथ ही आवेदनों का निष्पादन समय पर करें.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कंगना की फिल्म ”इमरजेंसी” पर प्रतिबंध लगाने की मांग

जोबा माझी ने की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई

सांसद जोबा माझी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की. उन्होंने जन वितरण प्रणाली के तहत ग्रीन कार्डधारियों के बीच राशन कार्ड, स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया. मौके पर अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, जगदीश नायक, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष दीपक प्रधान समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : Chandil : पैंतरेबाजी की राजनीति के कारण ईचागढ़ का नहीं हुआ विकास – हरेलाल महतो

केन्दो पंचायत में भी लगाया गया शिविर

इधर चक्रधरपुर की केन्दो पंचायत के केन्दो गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सह झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव, अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजानंद किस्कू, पंचायत की मुखिया शांति देवी ने शिविर का दीप प्रज्ज्वलित तक शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजानंद किस्कू ने स्टॉलों व सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर गर्भवती महिला की गोदभराई रस्म की गई. साथ ही विद्यार्थियों के बीच साइकिल भी बांटे गये.

इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सारंडा जंगल से लकड़ी तस्करी करते दो माफिया गिरफ्तार

गुदड़ी प्रखंड में लगा शिविर

वहीं अनुमंडल के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड के गुलीकेरा पंचायत के लोढ़ाई गांव में शिविर लगाया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता लुगून, प्रखंड विकास पदाधिकरी रीतिक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर आवास, पेंशन, मईंयां योजना, मनरेगा, पशुपालन, शिक्षा, जेएसएलपीएस, कृषि, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. यहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पेंशन व अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन जमा किया. मौके पर पंचायत की मुखिया विशांती लुगून, प्रखंड समन्वयक मिथुन नायक समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शौर्य संस्था के सहयोग से सात साल के बच्चे को मिली नई जिंदगी

गोइलकेरा व मनोहरपुर में शिविर

इधर गोइलकेरा के केबरा पंचायत में मुखिया रानी कुई ने शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. यहां भी ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म जमा किया. मनोहरपुर के सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्र दीघा में शिविर लगाया गया. मौके पर बीडीओ शक्तिकुंज, अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रमुख गुरुवारी देवगम एवं पंचायत के मुखिया एग्नेश बारला ने शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी राजेन्द्र बाड़ा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, सीडीपीओ मेविस मुंडू समेत अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.

[wpse_comments_template]

The post Chakradharpur : स्टॉल लगाकर योजनाओं का दिया गया लाभ appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow