Chandil : ईचागढ़ से 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित

Chandil (Dilip Kumar) :  विधानसभा चुनाव के नाम वापसी के दिन बुधवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया. यहां कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही बुधवार को प्रत्याशियों का क्रमांक निर्धारित कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. ईवीएम में पहले मान्यता […] The post  Chandil : ईचागढ़ से 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित appeared first on lagatar.in.

Oct 31, 2024 - 17:30
 0  1
 Chandil : ईचागढ़ से 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित

Chandil (Dilip Kumar) :  विधानसभा चुनाव के नाम वापसी के दिन बुधवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया. यहां कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही बुधवार को प्रत्याशियों का क्रमांक निर्धारित कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. ईवीएम में पहले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी रहेंगे. इसके बाद मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों से भिन्न पंजीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी होंगे. इसके बाद अन्य अभ्यर्थी का नाम रहेगा.

ईवीएम पर यह रहेगा उम्‍मीदवारों का क्रम

ईवीएम के पहले नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कल्याण चंद्र सिंह रहेंगे उनका चुनाव चिन्ह हाथी होगा.  दूसरे नंबर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार सविता महतो रहेंगी, जिनका चुनाव चिन्ह तीर कमान होगा.  तीसरे नंबर पर आजसू पार्टी के प्रत्याशी हरेलाल महतो रहेंगे, जिनके चुनाव चिन्ह केला छाप होगा. ईवीएम के चौथे नंबर पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी तरुण महतो रहेंगे, जिनके चुनाव चिन्ह कैंची होगा.

पांच से आठ पर यह उम्‍मीदवार रहेंगे

वहीं पांचवें नंबर पर राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार पृथ्वीनाथ महतो रहेंगे, जिनके चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर रहेगा. छठे नंबर पर संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश कुमार होंगे, जिनका चुनाव चिन्ह माचिस की डिब्बी होगा. ईवीएम के सातवें नंबर पर अबुआ झारखंड पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र नाथ माझी होंगे, जिनका चुनाव चिन्ह हीरा होगा. वहीं आठवें नंबर पर अंबेडकरराइट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार राम हरि गोप होंगे, जिनका चुनाव चिन्ह कोर्ट होगा.

9 से 11 वें क्रम के उम्‍मीदवारों के यह हैं चुनाव चिन्‍ह

ईवीएम के 9वें नंबर पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रिजवान रहेंगे, जिनके चुनाव चिन्ह घड़ी होगा. वही दसवें नंबर पर भागीदारी पार्टी पी के प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रजापति रहेंगे, जिनका चुनाव चिन्ह हांडी रहेगा. ईवीएम के 11वें स्थान पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह होंगे, जिनका चुनाव चिन्ह हॉकी और बाॅल होगा.

12 से  23वें क्रम के उम्‍मीदवार 

अन्य निर्दलीय अभ्यर्थियों में अजमल बल्की को ऑटो रिक्शा, अनूप कुमार महतो को पानी का जहाज, अरविंद कुमार सिंह को सिलाई की मशीन, आशुतोष महतो को आदमी व पाल युक्त नौका, आशुदेव महतो को बैटरी टॉर्च, मो कयूम खान को बाल्ला, खगेन महतो को हेलमेट, तुलसीदास महतो को गुब्बारा, बृहस्पति सिंह सरदार को कढ़ाई, मनु दत्त को गैस का चूल्हा, शंभू गोराई को बाल्टी और सुखराम हेंब्रम को फुटबॉल खिलाड़ी चुनाव चिन्ह के रूप में आवंटित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: मेरी पत्नी ने कहा मुझे करनी है राजनीति, मैंने कहा बीजेपी में परिवारवाद नहीं चलताः हिमंता

 

The post  Chandil : ईचागढ़ से 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow