Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले में मैट्रिक के 17249 और इंटर के 12189 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड में होने वाले आगामी माध्यमिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर सरायकेला-खरसावां जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में सरायकेला-खरसावां जिले से माध्यमिक की परीक्षा में कुल 17249 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 12189 विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें चांडिल अनुमंडल […]

Jan 5, 2025 - 17:30
 0  1
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले में मैट्रिक के 17249 और इंटर के 12189 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड में होने वाले आगामी माध्यमिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर सरायकेला-खरसावां जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में सरायकेला-खरसावां जिले से माध्यमिक की परीक्षा में कुल 17249 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 12189 विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें चांडिल अनुमंडल से माध्यमिक परीक्षा में 6397 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 4640 विद्यार्थी शामिल होंगे. शनिवार को समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के चयन को लेकर बैठक हुई.

यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों का चयन करने का निर्देश

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2025 में कुल 17249 विद्यार्थी माध्यमिक की परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए जिले में कुल 57 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. परीक्षा के लिए सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में 37 और चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में 20 केंद्र बनाए जाएंगे. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 12189 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसके लिए कुल 38 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. इनमें सरायकेला अनुमंडल में 24 और चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में 14 परीक्षा केंद्र शामिल हैं. उपायुक्त ने बच्चों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की सहूलियत व उचित यातायात की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों का चयन करने का निर्देश दिया.

सभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की सूची तैयारी करने के निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. परीक्षा केंद्र चयन के क्रम में समिति सदस्यों के साथ बिंदुवार चर्चा करते हुए उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ऐसे केंद्र जिनकी दूरी अधिक है उनमे सुधार करने और क्षेत्रीय पदाधिकारी के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की सूची तैयारी करने के निर्देश दिए. मौके पर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनणायत, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : डीसी ने किया तालझारी सीएचसी का निरीक्षण, प्रभारी डॉक्टर रंजन कुमार को हटाया

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow