Chandil : सड़कों पर जहां-तहां गाड़ी खड़ी करने व दुकान लगाने वालों पर करें कार्रवाई- डीसी

Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां के डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की आऑलइन बैठक हुई. डीसी ने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए पिछले बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर […]

Mar 4, 2025 - 05:30
 0  1
Chandil : सड़कों पर जहां-तहां गाड़ी खड़ी करने व दुकान लगाने वालों पर करें कार्रवाई- डीसी

Dilip Kumar

Chandil : सरायकेला-खरसावां के डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की आऑलइन बैठक हुई. डीसी ने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए पिछले बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सड़क पर जहां-तहां गाड़ी पार्क करने व दुकान लगाने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. कहा कि आए दिन ओवर स्पीड, सड़कों पर अवैध पार्किंग की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. कमेटी से कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 मे हुई दुर्घटनाओं की जांच कर मुख्य कारणों पर फोकस करते हुए दुर्घटनाएं रोकने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करें.

जिले में 18 ब्लैक स्पॉट पर साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश

बैठक के दौरान डीसी ने जिले के चिह्नित 18 ब्लैक स्पॉट पर साइनेज बोर्ड व आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट लगाने का भी निर्देश दिया. आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा व चांडिल क्षेत्र के औद्योगिक संस्थानों के गेट के सामने मुख्य सड़क पर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया..

स्पीड लिमिट व नो एंट्री का बोर्ड लगाएं : एसपी

बैठक में मौजूद सरायकेला एसपी मुकेश लूनायत नें कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सबंधित अधिकारियों को सभी संभव उपाय करने का निर्देश दिया. कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिले के मुख्य चौक-चौराहों पर साइनेज बोर्ड, स्पीड लिमिट व नो एंट्री का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें. ओवर स्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवर लोडिंग के खिलाफ नियम संगत कार्रवाई करें. बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर रवि प्रकाश, डीटीओ गिरजाशंकर महतो, सरायकेला एसडीओ, चांडिल एसडीओ, डीएसपी मुख्यालय, सभी सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें :

राम मंदिर पर हमले की साजिश, गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा, दो हैंड ग्रेनेड बरामद 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow