CM आतिशी ने कहा, भाजपा दिल्ली में वोटर घोटाला कर रही है, रमेश बिधूड़ी पर बरसीं, भावुक हो गयी, जाने क्यों…  

 NewDelhi :  चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी किये जाने के बाद  दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में वोटर घोटाला कर रही है. चुनाव आयोग को कठघरे में खडा करते हुए कही, इसके बावजूद आयोग ने इसकी जांच नहीं की. […]

Jan 7, 2025 - 05:30
 0  1
 CM आतिशी ने कहा,  भाजपा दिल्ली  में वोटर घोटाला कर रही है, रमेश बिधूड़ी पर बरसीं, भावुक हो गयी, जाने क्यों…  

 NewDelhi :  चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी किये जाने के बाद  दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में वोटर घोटाला कर रही है. चुनाव आयोग को कठघरे में खडा करते हुए कही, इसके बावजूद आयोग ने इसकी जांच नहीं की. चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट जारी के अनुसार राजधानी में 1.55 करोड़ मतदाता वोट दे सकेंगे. इस बार 3 लाख 10 हजार वोटर बढ़ गये हैं. बता दें कि 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में होने की संभावना है.

गलत तरीके से वोट काटने की साजिश की गयी है

आतिशी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के डोर टू डोर सर्वे, बूथ लेवल अधिकारी यह पता नहीं कर पाये कि लोग अपनी जगहों से अन्यत्र शिफ्ट हो गये हैं, लेकिन भाजपा  लोगों ने पता लगा लिया. तगा कि जब समरी रिवीजन चल रहा था, तो वोटरों को शिफ्ट क्यों नहीं किया गया? आतिशी ने कहा यह साफ हो गया है कि गलत तरीके से वोट काटने की साजिश की गयी है. आरोप लगाया कि  10फीसदी  वोट जोड़ने और  5 फीसदी  हटाये जाने की साजिश की गयी है.

 रमेश बिधूड़ी जी  एक बूढ़े व्यक्ति को गाली दे रहे हैं

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके बारे में दिये गये कथित आपत्तिजनक बयान पर आतिशी ने भावुक होते हुए कहा, मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं, मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे, उन्होंने गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों से आने वाले हजारों बच्चों को पढ़ाया है, अब वह 80 साल के हो गये हैं…अब वह बिना मदद के चल भी नहीं सकते. क्या रमेश बिधूड़ी जी चुनाव के लिए ऐसी गंदी बात करेंगे?  वह एक बूढ़े व्यक्ति को गाली दे रहे हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतना नीचे गिर सकती है.

मार्लेना की माता-पिता ने अफजल गुरु की माफी के लिए याचिका दी थी

जान लें कि रमेश बिधूड़ी ने रविवार को रोहिणी में आयोजित पार्टी की परिवर्तन रैली  में  कहा था कि दिल्‍ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया. वह मार्लेना से सिंह हो गयी.  कहा था ति केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा.  ये इनका चरित्र है.  रमेश बिधूड़ी सीएम आतिशी के माता-पिता को लेकर दावा किया था कि इन्हीं मार्लेना के पिता और माता ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की माफी के लिए मार्लेना की माताऔर पिता ने याचिका दी थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow