CM हेमंत के खिलाफ ED के Complaint Case में एजेंसी की ओर से जवाब दाखिल नहीं हुआ

  Ranchi :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर ED(प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए दायर याचिका पर रांची सिविल कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. पूर्व के निर्देश के आलोक में ED को जवाब दाखिल करना था, लेकिन ED की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया जा […]

Jul 15, 2024 - 17:30
 0  3
CM हेमंत के खिलाफ ED के Complaint Case में एजेंसी की ओर से जवाब दाखिल नहीं हुआ

  Ranchi :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर ED(प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए दायर याचिका पर रांची सिविल कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. पूर्व के निर्देश के आलोक में ED को जवाब दाखिल करना था, लेकिन ED की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया जा सका, जिसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है. फिलहाल इस केस की सुनवाई एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट में चल रही है.

ईडी ने हेमंत सोरेन को अलग अलग तारीखों में 10 बार समन जारी किया था.

अब तक हुई सुनवाई में कोर्ट ने प्रथम द्रष्टया (प्राइमा फेसी) यह माना है कि हेमंत सोरेन ने ED के समन का उल्लंघन किया है. दरअसल जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को अलग अलग तारीखों में 10 बार समन जारी किया था. लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर पेश हुए थे. आठ समन पर वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. जिसे समन की अवहेलना माना गया है. इस मामले में हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट का भी रुख कर चुके हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow