Dumaria : डुमरिया के खड़िदा वैष्णव टोला में चापानल की मरम्मत
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के खड़िदा वैष्णव टोला में विगत कई दिनों से ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे थे. टोला में मौजूद चापानल खराब हो गया था. इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी. कहीं सुनवाई नहीं होने के बाद सांसद विद्युत वरण महतो को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. […]
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के खड़िदा वैष्णव टोला में विगत कई दिनों से ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे थे. टोला में मौजूद चापानल खराब हो गया था. इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी. कहीं सुनवाई नहीं होने के बाद सांसद विद्युत वरण महतो को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. सांसद ने इस दिशा में तुरंत पहल करते हुए चापानल के लिए पाइप उपलब्ध कराया. इसके बाद शुक्रवार को चापानल की मरम्मत कर दी गई. ग्रामीणों को पेयजल समस्या से राहत मिली और उन्होंने इसके लिये सांसद का आभार जताया है . मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बेहुला नायक, सांसद प्रतिनिधि बसंत मदिना, मृत्युंजय दंडपाट, किशोर गिरी, बिसु माझी समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तुलसी भवन में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ का परिणाम घोषित, देखें विजेताओं की सूची
What's Your Reaction?