Dumaria: डुमरिया के तीनों मस्जिदों में अदा की गई बकरीद की नमााज
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया मस्जिद में सोमवार को बकरीद की नमाज अदा की गई. बड़कांजिया स्थित मस्जिद ए हस्नैन में मौलाना रुकमुद्दीन ने नमाज अदा कराई. नमाज के बाद लोगों एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की बधाई दी. डुमरिया और नयाग्राम स्थित मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज अदा […] The post Dumaria: डुमरिया के तीनों मस्जिदों में अदा की गई बकरीद की नमााज appeared first on Lagatar.


Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया मस्जिद में सोमवार को बकरीद की नमाज अदा की गई. बड़कांजिया स्थित मस्जिद ए हस्नैन में मौलाना रुकमुद्दीन ने नमाज अदा कराई. नमाज के बाद लोगों एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की बधाई दी. डुमरिया और नयाग्राम स्थित मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज अदा की गई. इस दौरान डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा मस्जिदों में जाकर लोगों से मिले. प्रखंड की तीनों मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाया गया. बच्चों ने भी एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी.
इसे भी पढ़ें : Chandil : एनएच पर कार के साथ टक्कर के बाद दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर
The post Dumaria: डुमरिया के तीनों मस्जिदों में अदा की गई बकरीद की नमााज appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?






