Ghatshila: घाटशिला में धनतेरस पर 500 बाइक और 30 कारों की हुई बिक्री, 15 करोड़ की खरीदारी
Ghatshila (Rajesh Chowbey): घाटशिला अनुमंडल के बाजार में धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर जमकर धन की वर्षा हुई और लोगों ने लगभग 15 करोड़ रुपये की खरीदारी की. बाइक के खरीदने में भी लोग पीछे नहीं रहे. घाटशिला अनुमंडल के लगभग 29 बाइक शो रुम से लगभग पांच सौ बाइक की खरीददारी पर लोगों ने […] The post Ghatshila: घाटशिला में धनतेरस पर 500 बाइक और 30 कारों की हुई बिक्री, 15 करोड़ की खरीदारी appeared first on lagatar.in.
Ghatshila (Rajesh Chowbey): घाटशिला अनुमंडल के बाजार में धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर जमकर धन की वर्षा हुई और लोगों ने लगभग 15 करोड़ रुपये की खरीदारी की. बाइक के खरीदने में भी लोग पीछे नहीं रहे. घाटशिला अनुमंडल के लगभग 29 बाइक शो रुम से लगभग पांच सौ बाइक की खरीददारी पर लोगों ने पांच करोड़ रुपये खर्च किए. लोगों ने लगभग तीन करोड़ रुपये कार की खरीदारी की.
कार की खरीदारी में जादूगोड़ा अव्वल
कार खरीदने में अव्वल नंबर पर जादूगोड़ा के लोग रहे जहां 16 कारों की बिक्री हुई. सबसे ज्यादा भीड़ ज्वेलरी शॉप रही जहां सोने के आभूषण खरीदने में लोगों ने लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किये. लोगों ने इलेक्ट्रानिक समान की खरीदारी में भी लगभग 50 लाख रुपये खर्च कर दिये. इसके अलावा 2 करोड़ के बर्तन, 50 लाख के झाड़ू समेत ढाई करोड़ के अन्य समान की खरीदारी हुई.
सुबह 10 बजे से ही उमड़ने लगी थी बाजार में भीड़
धनतेरस को लेकर घाटशिला अनुमंडल के बाजार में लोगों की भीड़ सुबह 10 बजे से ही उमड़ने लगी थी. दोपहर के बाद से घाटशिला, बहरागोड़ा, चाकुलिया, जादूगोड़ा, मुसाबनी, गालूडीह, धालभूमगढ़, डुमरिया के बाजार में पैर रखने की जगह नहीं थी. सबसे ज्यादा भीड़ सोना, बर्तन, इलेक्ट्रानिक दुकान के साथ साथ पूजन सामग्री के दुकान पर देखने को मिली. हालांकि हर परिवार को लोगों ने हर अन्य समानों के साथ-साथ झाड़ू, धनिया, गोटा हल्दी की खरीदे जो धनतेरस के लिए शुभ माने जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila: मिठाई दुकानों में जांच, रतन स्वीट्स में नष्ट कराए एक्सपायरी नमकीन के पैकेट
The post Ghatshila: घाटशिला में धनतेरस पर 500 बाइक और 30 कारों की हुई बिक्री, 15 करोड़ की खरीदारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?