Ghatshila: पर्यावरण के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए प्रो. इंदल पासवान सम्मानित

Ghatshila (Rajesh Chowbey): अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो की बैठक अधिवक्ता राकेश कुमार शर्मा के कार्यालय में मंगलवार को संपन्न हुई. इसमें घाटशिला महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो इंदल पासवान को पर्यावरण के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए सम्‍मानित किया गया. 15 वर्षों पर्यावरण संरक्षण के लिए चला रहे अभियान उल्लेखनीय है […] The post Ghatshila: पर्यावरण के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए प्रो. इंदल पासवान सम्मानित appeared first on lagatar.in.

Nov 12, 2024 - 17:30
 0  1
Ghatshila: पर्यावरण के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए प्रो. इंदल पासवान सम्मानित

Ghatshila (Rajesh Chowbey): अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो की बैठक अधिवक्ता राकेश कुमार शर्मा के कार्यालय में मंगलवार को संपन्न हुई. इसमें घाटशिला महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो इंदल पासवान को पर्यावरण के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए सम्‍मानित किया गया.

15 वर्षों पर्यावरण संरक्षण के लिए चला रहे अभियान

उल्लेखनीय है कि पिछले 15 वर्षों से प्रो. पासवान पर्यावरण संरक्षण के लिए कई मंचों से जुड़कर सशक्त अभियान चला रहे हैं. इस क्रम में साइकिल से रांची तक की यात्रा कर इन्होंने कई प्रकार के संदेश दिए. रास्ते में कुछ स्थानों पर उन्होंने रुक कर लगातार असंतुलित होते हुए पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया.

साधु चरण पाल ने समर्पित किया प्रशस्ति पत्र

बैठक की अध्यक्षता प्रो. सुबोध कुमार सिंह ने की. स्वागत तथा समारोह के उद्देश्य की प्रस्तुति प्रो. मित्रेश्वर ने की. साधु चरण पाल ने एक प्रशस्ति पत्र समर्पित किया. इसके द्वारा उन्हें पृथ्वी-पुत्र के नाम से अलंकृत किया.

इन्‍होंने भी किया बैठक को संबोधित

बैठक में मुख्य रूप से डॉ. दिलचंद राम,  डॉ. संजय कुमार सिंह,  राजेंद्र कुमार, साधुचरण पाल, डॉ चिरंतन महतो,  मारवाड़ी महिला मंच के राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख अनीता अग्रवाल,  भवेश भगत,  अभिषेक भकत ने अपने उद्गार व्यक्त किए. धन्यवाद ज्ञापन राकेश शर्मा ने किया.

इसे भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बीच हुई मुलाकात

 

The post Ghatshila: पर्यावरण के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए प्रो. इंदल पासवान सम्मानित appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow