Ghatshila : घाटशिला कॉलेज पहुंचे नेतरहाट के मनीष कुमार को किया गया सम्मानित

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : नेतरहाट निवासी मनीष कुमार पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर शुक्रवार को घाटशिला महाविद्यालय पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें पौधरोपण और जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया. मनीष कुमार के इस मिशन से प्रभावित होकर प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने उन्हें अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. प्राचार्य […]

Jul 12, 2024 - 17:30
 0  3
Ghatshila : घाटशिला कॉलेज पहुंचे नेतरहाट के मनीष कुमार को किया गया सम्मानित

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : नेतरहाट निवासी मनीष कुमार पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर शुक्रवार को घाटशिला महाविद्यालय पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें पौधरोपण और जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया. मनीष कुमार के इस मिशन से प्रभावित होकर प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने उन्हें अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. प्राचार्य ने कहा कि मनीष कुमार का यह कार्य बेहद ही साहसिक और प्रेरणादायक है. प्रो. इंदल पासवान ने उनके कार्य और मिशन की सराहना करते हुए कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हम दो समान धर्मा व्यक्ति आज आपस में मिल रहे हैं. निश्चित रूप से यह मिलन हमारे मकसद को और संबल प्रदान करेगा.

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : 156 विद्यार्थियों को वितरित की गई साइकिल

एक साथ दो उद्देश्यों के साथ काम कर रहे हैं मनीष

विदित हो कि मनीष कुमार नेतरहाट में रहते हैं और वहीं रहकर झारखंड के आदिम जनजाति बिरहोर, बिरजिया और असुर के लिए विकास कार्य करते हैं. उनकी आर्थिक उन्नति के लिए फलदार बगीचे लगाते हैं, ताकि उन आदिम जनजातियों का जीवन स्तर बेहतर हो सके. अपने कार्यों से एक साथ दो उद्देश्यों के साथ काम कर रहे हैं. पहले पर्यावरण संरक्षण और दूसरा आदिम जनजातियों का जीवन स्तर में सुधार. इसी क्रम में मनीष कुमार पूरे झारखंड की यात्रा पिछले मार्च से कर रहे हैं. अभी तक 19 जिलों की यात्रा कर चुके हैं. शुक्रवार को 20 वें जिले की यात्रा में पूर्वी सिंहभूम की यात्रा के दौरान वे घाटशिला पहुंचे थे. जहां उन्होंने इंदल पासवान के साथ राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों, कबड्डी प्लेयर्स और कॉमर्स के विद्यार्थियों से रू-ब-रू हुए. इस मौके पर डा. एसपी सिंह, प्रो. सोमा सिंह, प्रो. राम विनय श्याम, डॉ. संजेश तिवारी, प्रो. अर्चना सुरीन, प्रो. विकास मुंडा, प्रो. मोहम्मद सज्जाद, डॉ कुमार विशाल सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow