Ghatshila  :  जिला कल्याण पदाधिकारी से मिले घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य, सौंपा मांग पत्र

Ghatshila (Rajesh Chowbey)  : घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने जिला कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता से मिलकर घाटशिला कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया तथा इसके विकास को लेकर एक मांग पत्र सौंपा. प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि घाटशिला कॉलेज में पढ़ने वाले आदिवासी छात्रों के […] The post Ghatshila  :  जिला कल्याण पदाधिकारी से मिले घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य, सौंपा मांग पत्र appeared first on lagatar.in.

Sep 7, 2024 - 17:30
 0  2
Ghatshila  :  जिला कल्याण पदाधिकारी से मिले घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य, सौंपा मांग पत्र

Ghatshila (Rajesh Chowbey)  : घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने जिला कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता से मिलकर घाटशिला कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया तथा इसके विकास को लेकर एक मांग पत्र सौंपा. प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि घाटशिला कॉलेज में पढ़ने वाले आदिवासी छात्रों के लिए तीन आदिवासी कल्याण छात्रावास बना हुआ है लेकिन कई ऐसी समस्याएं हैं जिन्हें दूर किया जाना आवश्यक है. शुक्रवार को हुई इस मुलाकात में प्राचार्य ने उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा.

इसे भी पढ़ें :  Chakradharpur  : सांसद ने मनोहरपुर में गणेश पूजा पंडाल व मेला का किया उदघाटन

मांग पत्र में बताया गया है कि कॉलेज के फूलडूंगरी स्थित भूमि पर कल्याण विभाग का तीन आदिवासी कल्याण छात्रावास बना हुआ है. लेकिन यह छात्रावास चारों तरफ से खुला है जिस कारण असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है. छात्रावास का बाउंड्री वॉल एवं मुख्य द्वार को बनाया जाना आवश्यक है. इसके साथ छात्रावास के छात्रों की सुविधा के लिए खेल मैदान विकसित करवाने, खेल सामग्री उपलब्ध करवाने, छात्रों के लिये 50 गद्दा युक्त बेड देने, विविध प्रकार के प्रतियोगिता एवं विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए कंप्यूटर सेट देने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिये एक चबूतरे का निर्माण करने की भी मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें :  Ghatshila  : घाटशिला में धूमधाम से मनाया जा रहा गणपति उत्सव

जिला कल्याण पदाधिकारी ने इस दिशा में शीघ्र सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इसे झारखंड सरकार के कल्याण विभाग में अनुमोदन के लिए अनुशंसा के साथ भेज दिया जाएगा. वहां से स्वीकृति मिलते ही सभी मांगे पूरी कर दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें :  Adityapur  : 9 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करेंगे संवाद कार्यक्रम

The post Ghatshila  :  जिला कल्याण पदाधिकारी से मिले घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य, सौंपा मांग पत्र appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow