Ghatshila  : धूमधाम से घाटशिला अनुमंडल में मनाया गया दशहरा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अनुमंडल में मां दुर्गा की पूजा व दशहरा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शहर से लेकर गांव तक पूजा की धूम रही. लगभग सभी पूजा पंडालों में महाअष्टमी एवं नवमी के पूजन को लेकर काफी भीड़ देखी गयी. खासकर अष्टमी के पूजन को लेकर […] The post Ghatshila  : धूमधाम से घाटशिला अनुमंडल में मनाया गया दशहरा appeared first on lagatar.in.

Oct 13, 2024 - 17:30
 0  1
Ghatshila  : धूमधाम से घाटशिला अनुमंडल में मनाया गया दशहरा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अनुमंडल में मां दुर्गा की पूजा व दशहरा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शहर से लेकर गांव तक पूजा की धूम रही. लगभग सभी पूजा पंडालों में महाअष्टमी एवं नवमी के पूजन को लेकर काफी भीड़ देखी गयी. खासकर अष्टमी के पूजन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला. अष्टमी के पूजन को लेकर शुक्रवार को अहले सुबह तीन बजे से सभी पंडालों में थाली पूजन को लेकर भक्त पहुंचने लगे थे. सुबह लगभग सात बजे तक अष्टमी का थाली पूजन किया गया. जिसके बाद संधि पूजा आरंभ हुई. किसी किसी पंडालों में सुबह 10 बजे तक थाली पूजन किया गया. इसके बाद संध्या के समय नवमी एवं दशमी दोनों दिन काफी संख्या में भक्त शहर से लेकर गांव तक घूमने निकले थे. पूजा के दौरान कही से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला. पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडलाधिकारी, सुनील चन्द्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, मुसाबनी डीएसपी संदीप भकत, घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे दल बल के साथ भीड़ की निगरानी करते देखा गया. अष्टमी और नवमी पूजन के दौरान पावड़ा, एवं साढ़पुरा दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ साथ झुमूर का भी आयोजन किया गया था. पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर खाने पीने के सैकड़ों स्टॉल लगाया गया थे. लोगों ने लजीज व्यंजन का जमकर आनंद उठाया. घाटशिला के आलावा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, मुसाबनी, गालूडीह क्षेत्र में भी पूजा के दौरान किसी बड़ी घटना की सूचना नही है.

इसे भी पढ़ें :  बोकारो : कसमार में भक्तों ने भारी मन से दी मां दुर्गा को विदायी, प्रतिमाओं का विसर्जन

कई स्थानों पर हुआ कन्या पूजन

घाटशिला । परंपरा के अनुसार घाटशिला अनुमंडल में कई स्थानों पर पंरपरा के अनुसार कुंवारी कन्या पूजन का आयोजन किया गया. इस क्रम में दाहीगोड़ा राम कृष्ण आश्रम, तुलसीबनी आश्रम चाकुलिया, गालूडीह रंकिणी मंदिर समेत अन्य स्थानों पर कन्या पूजन किया गया. इस क्रम में छोटी छोटी कन्याओ को सजा धजाकर उनके पैर पखारकर विधिवत तरिके से पूजा अर्चना की गई. दाहीगोड़ा आश्रम में कन्या पूजन को देखने को लिए सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों की भीड़ उमड़ी थी.

इसे भी पढ़ें :  बोकारो : कसमार के जंगल में पेड़ से लटकता मिला बुजुर्ग का शव

The post Ghatshila  : धूमधाम से घाटशिला अनुमंडल में मनाया गया दशहरा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow