Ghatshila : बहन बेटी मई कुई स्वावलंबन योजना को लेकर 15 जुलाई से लगेगा शिविर
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बहन बेटी मई कुई स्वावलंबन योजना को लेकर 15 जुलाई से घाटशिला प्रखंड के विभिन्न पंचायत में शिविर आयोजित कर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई किया जाएगा. उक्त बातें मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वैसे बहन बेटी जो जुलाई में […] The post Ghatshila : बहन बेटी मई कुई स्वावलंबन योजना को लेकर 15 जुलाई से लगेगा शिविर appeared first on Lagatar.


Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बहन बेटी मई कुई स्वावलंबन योजना को लेकर 15 जुलाई से घाटशिला प्रखंड के विभिन्न पंचायत में शिविर आयोजित कर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई किया जाएगा. उक्त बातें मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वैसे बहन बेटी जो जुलाई में 21 वर्ष की हो गई हैं उन्हें प्रत्येक माह 1000 रुपया स्वावलंबन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने वाली बहन बेटी आयकरदाता नहीं होनी चाहिए. लाभार्थी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, व्यक्तिगत बैंक खाता एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर शिविर में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ सरकार जुलाई से ही शुरू करने वाली है. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि 22 पंचायत में अधिक से अधिक ऑपरेटर रखा जाएगा ताकि समय से सभी लाभार्थी का अप्लाई किया जा सके. मौके पर मुख्य रूप से काजल डॉन, विकास मजूमदार, मोहम्मद जलील, प्रताप दास सहित अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विद्यापतिनगर में इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग
The post Ghatshila : बहन बेटी मई कुई स्वावलंबन योजना को लेकर 15 जुलाई से लगेगा शिविर appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?






