Ghatshila : स्व. राजीव गांधी की कांग्रेस नेताओं ने मनाई 80वीं जयंती
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला रेलवे स्टेशन के समीप पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की स्थापित प्रतिमा पर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी मनरेगा विभाग के जिला अध्यक्ष तापस चटर्जी ने कहा कि स्व. गांधी ने भारत को विकसित भारत बनाने का […] The post Ghatshila : स्व. राजीव गांधी की कांग्रेस नेताओं ने मनाई 80वीं जयंती appeared first on lagatar.in.
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला रेलवे स्टेशन के समीप पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की स्थापित प्रतिमा पर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी मनरेगा विभाग के जिला अध्यक्ष तापस चटर्जी ने कहा कि स्व. गांधी ने भारत को विकसित भारत बनाने का सपना देखा था. संचार क्रांति उनकी देन है कि आज प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल से एवं संचार से जुड़ा है. इसलिए तो उन्हें संचार क्रांति का जनक कहा जाता है. तापस चटर्जी ने कहा कि स्व. राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था. उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक भारत का नेतृत्व किया. वर्ष 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उग्रवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी. मौके वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज किशोर सिंह, प्रणब मुखर्जी, शेख फारूक, सुब्रत दत्ता, अर्जुन सिंह, बबलू नायक सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पानीपाती गांव में आदिम जनजाति की महिलाओं को साड़ी व पौधे प्रदान किया
The post Ghatshila : स्व. राजीव गांधी की कांग्रेस नेताओं ने मनाई 80वीं जयंती appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?