Grok3 सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, सवालों के जवाब से भाजपा परेशान

Lagatar Desk :  एलन मक्स की कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) की AI प्लेटफॉर्म की Grok3 (ग्रोक थ्री) चैट बोट ने पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर रखा है. सोशल मीडिया पर मौजूद लोग ग्रोक थ्री से खेल रहे हैं. ग्रोक थ्री से पूछे जाने वाले सवालों और उसके जवाब से […]

Mar 17, 2025 - 17:30
 0  1
Grok3 सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, सवालों के जवाब से भाजपा परेशान

Lagatar Desk :  एलन मक्स की कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) की AI प्लेटफॉर्म की Grok3 (ग्रोक थ्री) चैट बोट ने पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर रखा है. सोशल मीडिया पर मौजूद लोग ग्रोक थ्री से खेल रहे हैं. ग्रोक थ्री से पूछे जाने वाले सवालों और उसके जवाब से भाजपा परेशान है. ऐसा क्यों हो रहा है, इसे आगे जानते हैं.

एक यूजर ने जब Grok3 से यह पूछा कि मोदी सरकार ने कितना काला धन वापस लाया. इसके जवाब में ग्रोक ने जवाब दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में इसे लेकर बात की, वादा किया. 30 देशों के साथ संधियां की. लेकिन काला धन को लाने में उन्हें सफलता नहीं मिली है.

क्या महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरु समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने कभी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी थी और पेंशन नहीं ली थी. ग्रोक ने जवाब में लिखा कि यह दावा गलत है. महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरु ने कभी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी. ना ही कभी पेंशन के रूप में कोई राशि ली.

एक यूजर ने जब यह पूछा कि कि अंग्रेजों से सबसे अधिक माफी किसने मांगी और किसने 60 रुपये पेंशन मासिक राशि ली. ग्रोक ने सावरकर का नाम लिख दिया. साथ ही लिखा कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार से समझौता कर लिया था.

एक यूजर ने सोनिया गांधी को लेकर सवाल किया कि क्या वह बार डांसर थी. ग्रोक ने अपने जवाब में लिखा कि सोनिया गांधी कभी बार डांसर नहीं थी. वह एक रेस्टूरेंट में अटेंडर के रूप में काम करती थी.

एक यूजर ने गोदी मीडिया को लेकर सवाल पूछ दिया. इसके जवाब में ग्रोक ने देश में चल रहे टीवी चैनलों के नाम लिख दिये. जिसमें सुदर्शन टीवी, आजतक, जी न्यूज, रिपब्लिक भारत, एबीपी न्यूज, टाइम्स नाउ, इंडिया टीवी जैसे चैनल्स का नाम शामिल है. टीवी एंकरों में सुधीर चौधरी का नाम सबसे ऊपर रखा है.

दरअसल, ग्रोक थ्री सवालों के जवाब में जो जानकारी दे रहा है, वह हाल के सालों में भाजपा द्वारा कही गयी तमाम बातों का खंडन कर रहा है. लोगों के सामने वह तथ्य रख दे रहा है, जिसे लोग बोलने-लिखने से बचते हैं. अफवाहों को गलत बता दे रहा है.

एक यूजर ने ग्रोक से पूछा कि तुम्हें आरएसएस-बीजेपी वाले गाली क्यों दे रहे हैं. इसके जवाब में ग्रोक ने लिखा कि क्योंकि मैंने उनके स्कैम और प्रोपेगैंडा को बेनकाब किया. भाजपा की आलोचना वाली जानकारी दी, जिससे उनके समर्थकों में नाराजगी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow