Gudabanda : झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर वाहनों की हो रही जांच
(Sanat Kumar Pani) : राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही पुलिस ने सीमा क्षेत्र में चौकसी कड़ी कर दी है. मुचरीशोल के समीप सीमा नाला पुलिया पर बुधवार को चेक नाका बनाकर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. ओडिशा से आने जाने वाली तथा गुड़ाबांदा-डुमरिया रास्ते से गुजरने वाली सभी […] The post Gudabanda : झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर वाहनों की हो रही जांच appeared first on lagatar.in.
(Sanat Kumar Pani) : राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही पुलिस ने सीमा क्षेत्र में चौकसी कड़ी कर दी है. मुचरीशोल के समीप सीमा नाला पुलिया पर बुधवार को चेक नाका बनाकर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. ओडिशा से आने जाने वाली तथा गुड़ाबांदा-डुमरिया रास्ते से गुजरने वाली सभी वाहनों की पुलिस गहन जांच कर रही है. ओडिशा बॉर्डर से कैश लाने और झारखंड में विधानसभा चुनाव में गलत इस्तेमाल करने की आशंका पर सभी वाहनों की जांच की गई. विगत लोकसभा चुनाव के दौरान निर्धारित मात्रा से अधिक कैश ले जाते कई वाहन चालकों से पुलिस ने राशि जब्त की थी.
इसे भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस ने पारस महाम्ब्रे को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया
The post Gudabanda : झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर वाहनों की हो रही जांच appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?