HEC के सप्लाई कर्मियों को 14 से प्लांट के अंदर ले जाने की प्रक्रिया होगी शुरू
Ranchi: एचईसी मुख्यालय में गुरुवार को भाजपा नेता विनय जायसवाल और निदेशकों के बीच वार्ता हुई. बैठेक मैनेजमेंट के द्वारा सप्लाई कर्मचारियों के प्रवेश के लिए सर्कुलर जारी किया गया. एचईसी के सप्लाई कर्मियों को 14 अक्टूबर से प्लांट के अंदर ले जाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके लिए सभी सप्लाई कर्मचारी ने विनय जायसवाल […] The post HEC के सप्लाई कर्मियों को 14 से प्लांट के अंदर ले जाने की प्रक्रिया होगी शुरू appeared first on lagatar.in.

Ranchi: एचईसी मुख्यालय में गुरुवार को भाजपा नेता विनय जायसवाल और निदेशकों के बीच वार्ता हुई. बैठेक मैनेजमेंट के द्वारा सप्लाई कर्मचारियों के प्रवेश के लिए सर्कुलर जारी किया गया. एचईसी के सप्लाई कर्मियों को 14 अक्टूबर से प्लांट के अंदर ले जाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके लिए सभी सप्लाई कर्मचारी ने विनय जायसवाल का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, हम सभी उम्मीद करते हैं कि अन्य सभी समस्याओं को भी समाधान आने वाले दिनों में संभव हो सकेगा. सभी ने मैनेजमेंट का भी आभार व्यक्त किया और कहा सभी लोग मिलकर एचईसी को और खुद को इस आर्थिक संकट से निकालने के लिए यथाशक्ति प्रयास करेंगे, ताकि एक बार फिर एचईसी वापस अपनी आर्थिक प्रगति पर लौट आए. इस बातचीत में रमाशंकर प्रसाद, सुनील पांडेय, विकास तिवारी, उदय शंकर, अजय शर्मा, अनिल तिवारी, सुधीर चौधरी, मोहम्मद असलम, शिवनारायण, सुमित झा, सुमन जी, घनश्याम ठाकुर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – भाजपा का आरोप, संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में करना इंडी गठबंधन का लक्ष्य
The post HEC के सप्लाई कर्मियों को 14 से प्लांट के अंदर ले जाने की प्रक्रिया होगी शुरू appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






