IAS कैडर में 54 अफसरों की कमी, 31 को रिटायर हो जाएंगे चीफ सेक्रेट्री
Ranchi: राज्य में आईएएस संवर्ग में 54 अफसरों की कमी हो गई है. राज्य में आईएएस के 224 पद स्वीकृत हैं. इन स्वीकृत पदों के विरूद्ध 170 आईएएस की ही कार्यरत हैं. इस साल चीफ सेक्रेट्री रैंक के सात और आठ प्रमोटी आईएएस रिटायर हो चुके हैं. चीफ सेक्रेट्री रैंक में रिटायर होने वाले अफसरों […] The post IAS कैडर में 54 अफसरों की कमी, 31 को रिटायर हो जाएंगे चीफ सेक्रेट्री appeared first on lagatar.in.
Ranchi: राज्य में आईएएस संवर्ग में 54 अफसरों की कमी हो गई है. राज्य में आईएएस के 224 पद स्वीकृत हैं. इन स्वीकृत पदों के विरूद्ध 170 आईएएस की ही कार्यरत हैं. इस साल चीफ सेक्रेट्री रैंक के सात और आठ प्रमोटी आईएएस रिटायर हो चुके हैं. चीफ सेक्रेट्री रैंक में रिटायर होने वाले अफसरों में राजीव गौबा, एनएन सिन्हा, सुखदेव सिंह, मुखमित सिंह भाटिया, एकेजी रहाटे, सुरेंद्र सिंह और राजीव अरूण एक्का शामिल हैं. वहीं चीफ सेक्रेट्री एल खियांग्यते 31 अक्तूबर को रिटायर होंगे.
इसे भी पढ़ें –हटिया विस सीट के लिए स्क्रूटनी पूरी, 30 में से दो प्रत्याशियों के नामांकन रिजेक्ट
12 प्रमोटी आईएएस हो गए रिटायर
प्रमोटी आईएएस में रिटायर होने वाले अफसरों में सुनील कुमार, रवि रंजन मिश्रा, इंदु रानी, संजय बिहारी अंबष्ट, आलोक त्रिवेदी, संजय सिन्हा, अनिल सिंह, दिनेश चंद्र दास, गायत्री कुमारी, अंजनी दूबे, अरविंद कुमार और अनिल कुमार शामिल हैं. वहीं दो प्रमोटी आईएएस अमित प्रकाश और राजू रंजन राय 31 दिसंबर 2024 को रिटायर होंगे.
ये चीफ सेक्रेटरी रैंक के अफसर कब होंगे रिटायर
नाम कब होंगे रिटायर
अलका तिवारी 30-09-2025
शैलेश सिंह 31-03-2026
निधि खरे 28-02-2028
अविनाश कुमार 31-08-2029
इसे भी पढ़ें – वक्फ संशोधन संयुक्त समिति की बैठक का बहिष्कार किया विपक्षी सांसदों ने, फिर लौटे..
The post IAS कैडर में 54 अफसरों की कमी, 31 को रिटायर हो जाएंगे चीफ सेक्रेट्री appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?