Jadugoda : भाटीन मध्य विद्यालय के शिक्षक ने चप्पल पहन विरोध जताया

Jadugoda (Vidya Sharma) : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन के शिक्षकों के प्रति आपत्तिजनक बयान की शिक्षक संघटनों ने आज भर्त्सना की. उनके बयान के नाराज भाटीन मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूल में चप्पल पहल कर बच्चों को पढ़ाया व विरोध जताया. इस मौके पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पोटका-1 के जिला […] The post Jadugoda : भाटीन मध्य विद्यालय के शिक्षक ने चप्पल पहन विरोध जताया appeared first on lagatar.in.

Jul 27, 2024 - 17:30
 0  2
Jadugoda : भाटीन मध्य विद्यालय के शिक्षक ने चप्पल पहन विरोध जताया

Jadugoda (Vidya Sharma) : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन के शिक्षकों के प्रति आपत्तिजनक बयान की शिक्षक संघटनों ने आज भर्त्सना की. उनके बयान के नाराज भाटीन मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूल में चप्पल पहल कर बच्चों को पढ़ाया व विरोध जताया. इस मौके पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पोटका-1 के जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका ने कहा कि निदेशक आदित्य रंजन द्वारा शिक्षकों को स्कूल में चप्पल पहन कर आने पर उसके ही चप्पल से मारने का ऑडियो एवं वीडियो में शिक्षकों की गरिमा के विरुद्ध एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया है, जिसकी वे घोर निंंदा करते हैं.

इसे भी पढ़ें : Chandil : कुछ शिक्षक खाली पैर तो कुछ चप्पल पहन कर पहुंचे स्कूल

चप्पल पहन शैक्षणिक कार्य का संचालन किया

उन्होंने आगे कहा कि संघ के प्रथम चरण के आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत आज शिक्षकों ने विद्यालय में चप्पल पहन कर शैक्षणिक कार्य का संचालन किया. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो निदेशक को पद से हटाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन दिया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड सचिव अशोक कुमार सीट, प्रखंड अध्यक्ष आजम्बर सरदार, अजप्टियन दुर्गा चरण सोरेन, दिनेश चंद्र भगत आदि मौजूद थे.

The post Jadugoda : भाटीन मध्य विद्यालय के शिक्षक ने चप्पल पहन विरोध जताया appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow