Jadugora: यूनियन बैंक की ओर से खुखड़ाडीह में लगा शिविर, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से कई लोग जुड़े
Jadugora: श्री श्री चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले यूनियन बैंक की ओर से बुधवार को खुखड़ाडीह शिव मंदिर प्रांगण में शिविर आयोजित किया गया. शिविर में यूनियन बैंक द्वारा कस्टमर सर्विस सेंटर के माध्यम से 40 महिलाओं का जन धन खाता, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा एवं आयुष्मान कार्ड खोला गया. इनका रहा योगदान कार्यक्रम […]

Jadugora: श्री श्री चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले यूनियन बैंक की ओर से बुधवार को खुखड़ाडीह शिव मंदिर प्रांगण में शिविर आयोजित किया गया. शिविर में यूनियन बैंक द्वारा कस्टमर सर्विस सेंटर के माध्यम से 40 महिलाओं का जन धन खाता, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा एवं आयुष्मान कार्ड खोला गया.
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष लक्खी दास, प्रभाकर दास, शुक्रा सिंह, बुद्धेश्वर प्रामाणिक, प्रज्ञा केंद्र के संचालक जगदीश दास ने अहम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : भाजपा जिला कार्यालय में मना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह
What's Your Reaction?






