Jamshedpur : आदिवासी दिवस पर केंद्र सरकार के खिलाफ जतायी नाराजगी

वन्य संरक्षण अधिनियम को बताया आदिवासी विरोधी Jamshedpur (Sunil Pandey) : विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को पोटका के पावरू स्थित कला संस्कृति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद वक्ताओं ने वन्य संरक्षण अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार के कानून पर नाराजगी जतायी. कुमार चंद्र मार्डी ने कहा कि अब ऐसी परिस्थितियों उत्पन्न […] The post Jamshedpur : आदिवासी दिवस पर केंद्र सरकार के खिलाफ जतायी नाराजगी appeared first on lagatar.in.

Aug 10, 2024 - 05:30
 0  1
Jamshedpur : आदिवासी दिवस पर केंद्र सरकार के खिलाफ जतायी नाराजगी
  • वन्य संरक्षण अधिनियम को बताया आदिवासी विरोधी

Jamshedpur (Sunil Pandey) : विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को पोटका के पावरू स्थित कला संस्कृति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद वक्ताओं ने वन्य संरक्षण अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार के कानून पर नाराजगी जतायी. कुमार चंद्र मार्डी ने कहा कि अब ऐसी परिस्थितियों उत्पन्न हो गई है कि आदिवासी अधिकारों पर सरकार दखल दे रही है. जिसके कारण देश के आदिवासी अपने हक और अधिकार से वंचित हो रहे हैं. भारत सरकार आदिवासियों के खिलाफ कानून बनाकर जंगल एवं जमीन से बेदखल करने का काम कर रही है. उनकी संस्कृति पर हमला हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्कूल ऑफ होप में राष्ट्रीय ध्वज पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित

प्राकृतिक संसाधन जल, जंगल और जमीन की लूट हो रही है. वक्ताओं ने आदिवासियों को अधिकार के प्रति सचेत सजग होने की जरूरत पर बल दिया. ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत भूमिज ने झारखंड सरकार से मांग की कि पत्थर खनन एवं जमीन माफिया पर लगाम लगाई जाय. ग्राम प्रधान अमल रंजन, शत्रुघ्न सरदार मसान मानवी, सुदर्शन भूमिज, हरीश भूमिज, मानिक सरदार, जयपाल सरदार, आनंद पाल, संतोषी सरदार, जयंती सरदार, कंचन सरदार, द्रौपदी सरदार, सुनीता सरदार, बेबी सरदार, सुभद्रा सरदार, शिवानी सरदार, सलोनी सरदार, रीना सरदार, कमला सरदार, आदि उपस्थित थे.

The post Jamshedpur : आदिवासी दिवस पर केंद्र सरकार के खिलाफ जतायी नाराजगी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow