Jamshedpur : घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला लापता व्यक्ति का शव सहित शहर की अन्य खबरें पढ़ें एक क्लिक में

Jamshedpur (Rohit Kumar) : टेल्को थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर 6 स्थित टूटी दीवार के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पाया गया. मृतक की पहचान बस्ती के ही रहने वाले विनय (40) के रुप में की गई. विनय बीते तीन दिनों से लापता था. हालांकि इस संबंध में परिजनों ने थाना में लापता […]

Jun 16, 2024 - 05:30
 0  5
Jamshedpur : घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला लापता व्यक्ति का शव सहित शहर की अन्य खबरें पढ़ें एक क्लिक में

Jamshedpur (Rohit Kumar) : टेल्को थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर 6 स्थित टूटी दीवार के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पाया गया. मृतक की पहचान बस्ती के ही रहने वाले विनय (40) के रुप में की गई. विनय बीते तीन दिनों से लापता था. हालांकि इस संबंध में परिजनों ने थाना में लापता होने की सूचना नहीं दी थी. परिजनों ने बताया कि विनय तीन दिनों से लापता था. घर वालों ने कई जगह तलाश की पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. आज दोपहर घर से 300 मीटर की दूरी पर झाड़ियों से बदबू आ रही थी. झाड़ियों के पास जाकर देखा तो विनय का शव पड़ा हुआ था. उसके पास उसका मोबाइल और अन्य सामान भी था. हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इधर, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : बोकारो : शव की दुर्गंध से परेशान केन्द्रीय अस्पताल ढोरी के कर्मियों ने किया प्रदर्शन

विजया गार्डन में गाड़ियों से बैटरी की हो रही चोरी

बारीडीह स्थित विजया गार्डन में गाड़ियों से बैटरी की चोरी होने लगी है. इस घटना के बाद से फ्लैट वासियों में आक्रोश है. चोर ने दिनदहाड़े फ्लैट नंबर 42 के आतिश दीपंकर और 44 के रहने वाले एके झा की पार्किंग में खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल की बैटरी चोरी कर ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद से एक बार फिर कॉलोनीवासी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगे हैं. वहीं भुक्तभोगियों का आरोप है कि बिरसानगर थाना में शिकायत दर्ज कराने जाने पर उनकी शिकायत ना लेकर सुरक्षा एजेंसी को बुलाकर समझौता करवा दिया गया.

इसे भी पढ़ें : बोकारो : शव की दुर्गंध से परेशान केन्द्रीय अस्पताल ढोरी के कर्मियों ने किया प्रदर्शन

झगरू बागान मंदिर प्रांगण में हुआ डीप बोरिंग

टेल्को क्षेत्र के झगरू बागान शिव मंदिर प्रांगण में कई दिनों से पानी की समस्या हो रही थी. पूजा पाठ करने में भी दिक्कत होती थी. गर्मी के कारण पीने का पानी की समस्या भी बढ़ गई थी. बस्तीवासियों ने विधायक सरयू राय से मंदिर के प्रांगण में डीप बोरिंग करवा कर चापाकल लगवाने का आग्रह किया. इसके बाद शनिवार को मंदिर के प्रांगण में डीप बोरिंग करवाने का काम शुरू किया गया. इस काम के लिए बस्ती वासियों ने विधायक सरयू राय का आभार प्रकट किया. मौके पर लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, सोमनाथ, नवीन कुमार, करनदीप सिंह व अन्य बस्तीवासी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : एचईसी : भारतीय मजदूर संघ ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से की मुलाकात

मासिक रोटी दिवस कार्यक्रम संपन्न

करीम सिटी कॉलेज के रोट्रैक्ट क्लब ने अपने मासिक रोटी दिवस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया. क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद रजा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें क्लब के अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया. इस कार्यक्रम के मॉडरेटर डॉ. उधम सिंह थे. इस आयोजन का उद्देश्य ज़रूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना और समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करना था. क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद रज़ा ने कहा कि रोटी दिवस कार्यक्रम का आयोजन हमारे क्लब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का अवसर देता है और हमें एकजुट होकर सेवा करने की प्रेरणा देता है.

इसे भी पढ़ें : धनबाद : जोड़ापोखर में लूट के सामान का बंटवारा करते 4 अपराधी गिरफ्तार

गलवान के शहीदों को पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने दी श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने शनिवार को गलवान के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वीरों को नमन करने हेतु सभी पूर्व सैनिक शहीद स्मृति स्थल गोलमुरी में एकत्रित हो कर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन जसबीर सिंह ने किया और पूर्व सैनिक संतोष कुमार सिंह ने गलवान के वीरों के किस्से सुनाये. कर्नल संतोष बाबू एवं उनके अन्य साथियों के बलिदान के बारे में बताया और शहर के वीर शहीद गणेश हांसदा की वीरता को नमन किया गया. इस अवसर पूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि दी गयी एवं दीप प्रज्वलन किया गया.

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: तीन किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

टाटा-अमृतसर के अयोध्याधाम जंक्शन में ठहराव को लेकर लिखा पत्र

ट्रेन नंबर 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के अयोध्याधाम जंक्शन में ठहराव को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को एक पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि ट्रेन अयोध्या धाम जंक्शन होकर जाती है पर ट्रेन का स्टॉपेज अयोध्या कैंट में है जो कि 12 किमी दूर है. अयोध्या धाम में स्टॉपेज होने से लोगों को काफी सुविधा होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow