Jamshedpur : झामुमो ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला झारखंडी अधिकार मार्च

बारिश की वजह से दो घंटे विलंब से आयोजित हुआ कार्यक्रम उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा मांग पत्र Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की ओर शुक्रवार को झारखंडी मार्च का आयोजन किया गया. विधायक सह जिलाध्यक्ष रामदास सोरेने के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार […] The post Jamshedpur : झामुमो ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला झारखंडी अधिकार मार्च appeared first on lagatar.in.

Aug 23, 2024 - 17:30
 0  3
Jamshedpur : झामुमो ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला झारखंडी अधिकार मार्च
  • बारिश की वजह से दो घंटे विलंब से आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा मांग पत्र

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की ओर शुक्रवार को झारखंडी मार्च का आयोजन किया गया. विधायक सह जिलाध्यक्ष रामदास सोरेने के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों एवं झारखंड को उसके अधिकार से वंचित किए जाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में हमेशा झारखंंड राज्य की उपेक्षा की गई है, भोले-भाले झारखंडी जनों के हक, अधिकार एवं सम्मान को कुचलने का प्रयास किया गया है. भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के झारखंंड विरोधी मानसिकता एवं उसके दोहरे चरित्र के खिलाफ पार्टा ने विरोध का निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें :  Kiriburu  : रूंगटा की रेलवे साइडिंग पर रैक लोडिंग का काम ठप

इससे पहले सुबह 11 बजे से सभी कार्यकर्ता साकची आम बगान मैदान में जमा हुए. लेकिन कुछ देर के बाद वर्षा शुरू हो गई. जिसके कारण कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए. वर्षा छूटने के बाद सभी कार्यकर्ता जुटे. उसके बाद वहां से पैदल मार्च निकाला गया. विरोध मार्च में जन प्रतिनिधियों को शामिल होना था. लेकिन कोई विधायक नहीं दिखा. हालांकि रामदास सोरेन जिलाध्यक्ष होने के नाते मौजूद रहे. उनके अलावे 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के मोहन कर्मकार, वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल, सुनील महतो, सागेन पुर्ति, महाबीर मुर्मू, नीता सरकार, कमलजीत कौर गिल, पलटन मुर्मू, समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे. उपायुक्त कार्यालय पहुंचने के बाद जिलाध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेने के नेतृत्व में एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : बार एसोसिएशन की वोटर लिस्ट से कई अधिवक्ताओं का नाम गायब

The post Jamshedpur : झामुमो ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला झारखंडी अधिकार मार्च appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow