Jamshedpur : झारखंड मुआय थाई की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मुआय थाई एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वधान में 12-सदस्यीय झारखंंड टीम की घोषणा रविवार को की गयी. टीम आगामी 30 अगस्त को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, चंडीगढ़ होने वाले नेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. झारखंंड मुआय थाई टीम के तकनीकी अधिकारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को ताऊ […] The post Jamshedpur : झारखंड मुआय थाई की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा appeared first on lagatar.in.
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मुआय थाई एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वधान में 12-सदस्यीय झारखंंड टीम की घोषणा रविवार को की गयी. टीम आगामी 30 अगस्त को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, चंडीगढ़ होने वाले नेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. झारखंंड मुआय थाई टीम के तकनीकी अधिकारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को ताऊ देवी लाल स्टेडियम चंडीगढ़ में होने वाली डबल्य़ूबीसी मुआय थाई इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड की ओर से भाग लेने के लिए 12 फाइटर्स, तीन नेशनल जज रेफरी, एक स्टेट रिप्रेजेंटेटिव और एक कोच की घोषणा की गयी है.
इसे भी पढ़ें : Adityapu : एनआईटी जमशेदपुर की सृष्टि चिरानिया को 1.23 करोड़ का पैकेज
खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देने के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. जबकि सिख विजडम के कुलविंदर सिंह पन्नू तथा मोशन एजुकेशन क्लासेज के निदेशक अर्जुन सिंह वालिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. समाजसेवी देवजी और दर्शन सिंह काले भी मौके पर उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार से शुरू हुई फ्री ओपीडी सेवा
झारखंड मुआय थाई टीम
सब-जूनियर (बालिका) रामंदीप कौर, जूनियर (बालिका) जाह्नवी कुमारी और मनदीप कौर, जूनियर (बालक) अभिषेक कुमार, तन्मय पांडेय, जुझार सिंह, सीनियर (बालक) सत्यम धानुका, संजीव सिंह कुंतिया, अंकुर तिवारी, सुजल सनसंग टियू, सीनियर (बालिका) सबिता सोरेन, दिव्या मांझी, झारखंड ऑफिशियल्स हरप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, लक्खी कांत दास, स्टेट रिप्रेजेंटेटिव गुरप्रीत सिंह अंगराज व अनमोल कौर, कोच गुरप्रीत सिंह अंगराज.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : जगत माझी ने मनोहरपुर में बूथ व पंचायत कमेटी गठन का दिया निर्देश
The post Jamshedpur : झारखंड मुआय थाई की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?