Jamshedpur :विद्युत महतो और समीर महंती को जनता नहीं चाहती : सौरव विष्णु
Jamshedpur (Anand Mishra) : सांसद व भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती को जनता नहीं चाहती है. ये दोनों बड़ी पार्टियों के नाम पर पोस्टर की तरह चिपकाये जा रहे हैं. यह बात जमशेदपुर संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु ने कही. वह गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : सांसद व भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती को जनता नहीं चाहती है. ये दोनों बड़ी पार्टियों के नाम पर पोस्टर की तरह चिपकाये जा रहे हैं. यह बात जमशेदपुर संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु ने कही. वह गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. आगामी 25 मई को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने करीब 200 किलोमीटर पैदल यात्रा की है. इस क्रम में करीब तीन लाख लोगों से मिले हैं. कोई भी उक्त दोनों प्रत्याशियों को नहीं चाहता है. शहर हो या गांव, इस संसदीय सीट के हर हिस्से में इन दोनों प्रत्याशियों के प्रति लोगों में असंतोष है.
इसे भी पढ़ें : Breaking : खूंटी-चाईबासा सीमा पर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, मारा गया एरिया कमांडर
अपने एजेंडे की बात करते हुए सौरव बिष्णु ने कहा कि जमशेदपुर समेत पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में सर्वप्रथम शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना जरूरी है. वह सांसद बने, तो सबसे पहले बंद पड़े सभी शिक्षण संस्थानों को खुलवायेंगे. नौकरी के लिए युवाओं को हैदराबाद न जाना पड़े, इसकी भी व्यवस्था शहर में ही करायी जायेगी. उन्होंने इसके अलावा जनता की अन्य सभी समस्याएं और किसी से छुपी नहीं है, उन सभी का समाधान करने की दिशा में सतत प्रयासरत रहेंगे. इस दौरान उनके कई समर्थक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कन्हैया के लिए वोट मांगा, कहा, भाजपा संविधान बदलने का सपना न देखे, कांग्रेस और देश की जनता यह होने नहीं देगी
What's Your Reaction?