Kiriburu : भाजपा, मधु व गीता के झांसे में नहीं आयें – मंगल सिंह बोबोंगा

Kiriburu (Shailesh Singh) : पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने मेघाहातुबुरु स्थित सामुदायिक भवन में अपने समर्थकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा एवं कोड़ा दम्पती का किसी भी परिस्थिति में साथ नहीं दें. पिछले 25 साल तक दोनों पावर में रहे लेकिन कुछ नहीं कर अब लोगों को बरगला रहे हैं. […] The post Kiriburu : भाजपा, मधु व गीता के झांसे में नहीं आयें – मंगल सिंह बोबोंगा appeared first on lagatar.in.

Sep 1, 2024 - 17:30
 0  2
Kiriburu : भाजपा, मधु व गीता के झांसे में नहीं आयें – मंगल सिंह बोबोंगा

Kiriburu (Shailesh Singh) : पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने मेघाहातुबुरु स्थित सामुदायिक भवन में अपने समर्थकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा एवं कोड़ा दम्पती का किसी भी परिस्थिति में साथ नहीं दें. पिछले 25 साल तक दोनों पावर में रहे लेकिन कुछ नहीं कर अब लोगों को बरगला रहे हैं. आज पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा पूरे क्षेत्र में खदान खोलने, वनाधिकार का पट्टा दिलाने के लिये पदयात्रा कर रहे हैं. जब मधु कोड़ा मुख्यमंत्री थे तब यहां के एक भी आदिवासियों को वनाधिकार का पट्टा क्यों नहीं दिया. सांसद, विधायक रहते गीता कोड़ा ने सदन में इसके लिये आवाज क्यों नहीं उठायी. उन्होंने कहा कि सारंडा व क्षेत्र के युवाओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रयास नहीं हो रहा है, ताकि वे अपनी योग्यता के बल पर रोजगार अथवा नौकरी पा सकें. खदान खुलेगा तो 10-20 फीसदी ही यहां के लोगों को नौकरी मिलेगी, बाकी 80 फीसदी बाहरी लोग नौकरी व तमाम व्यवसाय पर कब्जा कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व जिप सदस्य ने बालीगुमा में रामदास सोरेन का किया स्वागत

उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र की सड़कों को फोर लेन बनाने की तैयारी चल रही है, ताकि चिड़िया व अंकुआ खदान को अडानी को देकर खनिज संपदा की लूट करायी जा सके. झारखंड में भाजपा ने दो-दो मुख्यमंत्री को प्रभारी बनाया है, ताकि यहां की सम्पदा को लूट सके. भाजपा में अभी झारखंड के पांच पूर्व मुख्यमंत्री हैं, जिस पर भाजपा को भरोसा नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जब से भाजपा का चश्मा पहने हैं तब से बंग्लादेशी खतरा लगने लगा है. इससे पहले विधायक, मंत्री व मुख्यमंत्री थे तब उन्हें खतरा नहीं लग रहा था. उस समय सब ठीक दिख रहा था. हम क्षेत्र की आप जनता को ऐसे लोगों से सावधान करने आये हैं. बैठक में फिरोज अहमद, गौतम माझी, अभिषेक सिंकु, सुरेश टुट्टी, भूषण टुट्टी, अशोक मालुवा, पप्पू शेख, इमिल तोपनो, मालती देवगम,पालो सोय, सीता बानरा, पंसस मुक्ता मुण्डू आदि मौजूद थे.

The post Kiriburu : भाजपा, मधु व गीता के झांसे में नहीं आयें – मंगल सिंह बोबोंगा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow