Jamshedpur : विधायक सरयू राय बने जिला खो खो एसोसिएशन केअध्यक्ष

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन का आम सहमति से नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. उनका निर्वाचन रविवार को सिदगोड़ा के सोन मंडप में आयोजित वार्षिक आम सभा एवं कार्यकारिणी समिति के चुनाव में किया गया. श्री राय के अलावा वरीय उपाध्यक्ष के रूप में […] The post Jamshedpur : विधायक सरयू राय बने जिला खो खो एसोसिएशन केअध्यक्ष appeared first on lagatar.in.

Jul 29, 2024 - 05:30
 0  4
Jamshedpur : विधायक सरयू राय बने जिला खो खो एसोसिएशन केअध्यक्ष

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन का आम सहमति से नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. उनका निर्वाचन रविवार को सिदगोड़ा के सोन मंडप में आयोजित वार्षिक आम सभा एवं कार्यकारिणी समिति के चुनाव में किया गया. श्री राय के अलावा वरीय उपाध्यक्ष के रूप में एमपी सिंह, इनके अलावा खेल अधिकारी विवेक कुमार और संजीव कुमार, उपाध्यक्ष पवन कुमार, रामनाथ सिंह, उषा बाखला और बलदेव सिंह नेहरा चुने गए. सचिव पद पर विक्टर विजय समड, संयुक्त सचिव पद पर मुकेश कुमार, श्रवण कुमार, राधा वर्मा, खुशबू विश्वकर्मा और दयाल सिंह मेहरा का निर्वाचन हुआ.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कुशवाहा संघ की आमसभा में जमकर चली कुर्सियां, मारपीट

कार्यालय सचिव के रूप में एसके शर्मा चुने गए, जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में श्याम कुमार शर्मा चयनित हुए. तकनीकी निदेशक के रूप में सुबोल चटर्जी चयनित हुए. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शंभू मुखी डुमरी, एम अरशद, राजकुमार सिंह, गोमिया सुंडी, सिद्धू किस्कू, विवेकानंद, चीफ कुमार, गंधर्व कुमार, विशाल कुमार, अमृतलाल मिंज, आरती विश्वकर्मा, सिम्मी कुमारी, अनीता महतो, शिवाजी तिवारी, सुदीप कुमार, नितिन कुमार, बलराम, उपेंद्र बानरा, लल्लन सिंह यादव, कमलेश कुमार और नरेंद्र कुमार का निर्वाचन हुआ. चुनाव के उपरांत चुने हुए अधिकारियों को संघ द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें :  Jadugoda : 2024 का खान सुरक्षा सप्ताह का परिणाम घोषित

आम सभा में प्रतिभागी प्रतिनिधि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी ग्यारह प्रखंडों के प्रतिनिधि, खो खो खेल के प्रेमी पूर्व एवं उदित खिलाड़ी मौजूद रहे. इस चुनाव के चुनाव अधिकारी वरीय अधिवक्ता (जमशेदपुर न्यायालय) शिव शंकर प्रसाद और सहायक के रूप में अधिवक्ता राकेश उरांव थे. जबकि पर्यवेक्षक गोडवीन टोपनो (अध्यक्ष सिमडेगा जिला खो खो संघ), सहायक पर्यवेक्षक के रूप में सत्येंद्र प्रसाद (सचिव चतरा जिला खो खो-खो संघ) मौजूद रहे. जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में संतोष प्रसाद (महासचिव झारखंड राज्य खो खो एसोसिएशन) थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सानन और इमरान के गोल से पहले मैच में जेएफसी 3-0 से जीता

पूर्वी सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि के रूप में जगदीश प्रसाद (सचिव पूर्वी सिंहभूम कबड्डी संघ), गोपाल कुमार (झारखंड ताइक्वांडो संघ के सचिव) उपस्थित थे. विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक जेपी सिंह, अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट एस के तोमर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट एन सी देव मौजूद रहे. चुनाव की प्रक्रिया सर्वसम्मति से पूरी हुई.

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : दिव्यांग लाभुकों को लगाये गये कृत्रिम हाथ एवं पैर

The post Jamshedpur : विधायक सरयू राय बने जिला खो खो एसोसिएशन केअध्यक्ष appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow