Jamshedpur : विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में एकदिवसीय ड्रामा समर स्पेशल कैंप आयोजित

ANAND MISHRA Jamshedpur : मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को एकदिवसीय ड्रामा समर स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया. इसमें ड्रामा में रूचि रखने वाले विद्यालय के आठवीं, नौवीं और 10वीं क्लास के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कैंप में केवल विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के ही छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया. यह आयोजन स्कूल के […]

May 29, 2024 - 17:30
 0  5
Jamshedpur : विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में एकदिवसीय ड्रामा समर स्पेशल कैंप आयोजित

ANAND MISHRA

Jamshedpur : मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को एकदिवसीय ड्रामा समर स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया. इसमें ड्रामा में रूचि रखने वाले विद्यालय के आठवीं, नौवीं और 10वीं क्लास के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कैंप में केवल विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के ही छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया. यह आयोजन स्कूल के शिक्षक मो शाहनवाज की पहल पर विद्यालय प्रधानाध्यापक डॉ निधि श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में किया गया. कैंप में बतौर प्रशिक्षक गीता थिएटर के प्रेम दीक्षित, गीता कुमारी एवं समीर नंन्दन शामिल हुए. उन्होंने छात्र-छात्राओ के बीच अपने अनुभव साझा करते हुए ड्रामा से जुड़े गेम एवं गतिविधियों का संचालन किया.

इसके बाद 16-16 सदस्यों की दो टीम (आग व पानी) बना कर नाटक बनाने का कार्य दिया गया. इसके लिए उन्हें 30 मिनट का समय दिया गया था. टीम आग को गीता कुमारी एवं टीम पानी को समीर नन्दा ने निर्देशित किया. दोनों टीमों की ड्रामा प्रदर्शनी के बाद स्कूल की ओर से गीता थिएटर के कलाकारों को सम्मानित करते हुए उनके प्रति आभार जताया गया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow