Jamshedpur : साइबर फ्रॉड से बचाव की शिक्षकों को दी गई जानकारी

साइबर सुरक्षा पर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला 1000 से ज्यादा सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षक हुए शामिल Jamshedpur (Sunil Pandey) : साइबर सुरक्षा को लेकर सोमवार को रवींद्र भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन साइबर पीस संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया गया. जिसमें जमशेदपुर, बोड़ाम, पटमदा, पोटका के सरकारी व निजी […] The post Jamshedpur : साइबर फ्रॉड से बचाव की शिक्षकों को दी गई जानकारी appeared first on lagatar.in.

Sep 3, 2024 - 05:30
 0  2
Jamshedpur : साइबर फ्रॉड से बचाव की शिक्षकों को दी गई जानकारी
  • साइबर सुरक्षा पर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला
  • 1000 से ज्यादा सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षक हुए शामिल

Jamshedpur (Sunil Pandey) : साइबर सुरक्षा को लेकर सोमवार को रवींद्र भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन साइबर पीस संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया गया. जिसमें जमशेदपुर, बोड़ाम, पटमदा, पोटका के सरकारी व निजी विद्यालयों के एक हजार से ज्यादा शिक्षक शामिल हुए. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यशाला में तकनीक के इस युग में साइबर सुरक्षा की चुनौतियों व जटिलताओं पर चर्चा की गयी. साथ ही शिक्षकों को साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण दिया गया. शिक्षकों को बताया गया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य साइबर सिक्योरिटी के आधुनिक दृष्टिकोण और उसकी प्रासंगिकता से परिचित कराना है. जिससे वे अपने छात्रों को तथा आसपास के लोगों को इस क्षेत्र में नई जानकारियां प्रदान कर सकें तथा साइबर फ्राड से सुरक्षित रख सकें. कार्यशाला में बताया गया कि सभी श्रेणियों के डेटा काफी महत्वपूर्ण होते हैं. खासकर संवेदनशील डेटा, व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य जानकारी, संरक्षित स्वास्थ्य जानकारी, व्यक्तिगत जानकारी, बौद्धिक संपदा, बैंक एकाउंट से जुड़ा फ्रॉड आदि शामिल है. साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है इसकी विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण भी दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa : खूंटपानी प्रखंड के बड़ा गुन्टिया पंचायत में राज्यपाल ने ग्रामीणों से किया संवाद

The post Jamshedpur : साइबर फ्रॉड से बचाव की शिक्षकों को दी गई जानकारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow