Jamshedpur Weather : आंधी व बारिश ने दिलायी उमस भरी गर्मी से राहत
Jamshedpur (Anand Mishra) : पिछले दो-तीन दिनों से झुलसा देनेवाली धूप और उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर रखा था. इस बुधवार की शाम तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिला दी. इस दौरान वज्रपात होने की भी सूचना है. मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान के तौर पर […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : पिछले दो-तीन दिनों से झुलसा देनेवाली धूप और उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर रखा था. इस बुधवार की शाम तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिला दी. इस दौरान वज्रपात होने की भी सूचना है. मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान के तौर पर इस संबंध में जानकारी दी गयी थी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. जबकि आंधी के दौरान हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गयी.
इसे भी पढ़ें : भाजपा ने कांग्रेस से मांगा जवाब, आलमगीर आलम के मामले में सीएम चुप क्यों, बर्खास्त करें : अरुण उरांव
तेज आंधी और बारिश के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों व मार्गों पर पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गयीं. इस वजह से कहीं-कहीं लोगों को आवागमन में भी परेशानी हुई. हालांकि बाद में आवागमन सामान्य हो गया. शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश की वजह से जल-जमाव हो गया. इस वजह से भी आगमन प्रभावित हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को लेकर जिला पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
What's Your Reaction?