Jamshedpur : एक हजार परिवार की वर्तमान स्थिति का पता लगाने को पुनः होगा सर्वे

कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चे व उनके अभिभावकों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए हुई कार्यशाला पटमदा, बोड़ाम व घाटशिला प्रखंड क्षेत्र चलेगा अभियान Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा, बोड़ाम तथा घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के कठिन परिस्थितियों में रहने वाले एक हजार परिवार एवं बच्चों की वर्तमान स्थिति का […] The post Jamshedpur : एक हजार परिवार की वर्तमान स्थिति का पता लगाने को पुनः होगा सर्वे appeared first on lagatar.in.

Jul 26, 2024 - 05:30
 0  3
Jamshedpur : एक हजार परिवार की वर्तमान स्थिति का पता लगाने को पुनः होगा सर्वे
  • कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चे व उनके अभिभावकों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए हुई कार्यशाला
  • पटमदा, बोड़ाम व घाटशिला प्रखंड क्षेत्र चलेगा अभियान

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा, बोड़ाम तथा घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के कठिन परिस्थितियों में रहने वाले एक हजार परिवार एवं बच्चों की वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए पुनः सर्वे कराया जाएगा. कुछ वर्ष पहले उन परिवारों का सर्वे कराया गया था तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ा गया था. तब और अब में क्या अंतर आय़ा है. इसका पता लगाने के बाद पुनः ऐसे परिवार एवं बच्चों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इस विषय पर बृहस्पतिवार को एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें ऐसे परिवार एवं बच्चों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई. इस कार्यक्रम के तहत अगले चरण में ऐसे परिवरों का पुन: सर्वेक्षण कर उनका पारिवारिक और सामाजिक उत्थान, उनके आर्थिक उन्नयन, जीवन स्तर में बदलाव, स्वास्थ्य एवं मानसिक सपोर्ट आदि मानकों पर काम करने पर बल दिया गया, साथ ही अभियान चलाकर ऐसे और परिवारों को चिन्हित कर सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए मुख्यधारा में शामिल करने की बात कही गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कपाली में युवक की हत्या मामले में दो युवक हिरासत में, पुलिस कर रही है पूछताछ

बाल कल्याण संघ के सचिव ने स्वागत भाषण दिया

कार्यशाला में मौजूद अधिकारी.

कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, बाल कल्याण संघ एवं मिरेकल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम में मौजूद जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित रूप से जिले में कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों को सुरक्षा और संवर्धन करने में मदद मिलती है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से ऐसी परिस्थिति में रहने वाले परिवार एवं बच्चों के प्रति लोगों को जागरूक करने पर बल दिया. उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने पूर्व में चिन्हित हो चुके ऐसे परिवार व बच्चों का पुनर्आकलन कर वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर उनके समग्र आर्थिक-सामाजिक उत्थान के लिए संवेदनशीलता से कार्य करने पर बल दिया. कहा हर एक बच्चे को उनके अधिकार के प्रति संवेदनशील बनाना हम सभी का दायित्व भी है. बाल कल्याण संघ के सचिव ने स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश कराया. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चे और अभिभावकों को चिन्हित कर उन्हें सरकार की किस-किस योजना से जोड़ने की आवश्यकता है तथा किए गए कार्यों की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : Musabani : सुरदा माइंस के पर्यावरण मंजूरी के लिये केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद

कार्यशाला में ये रहे उपस्थित

जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, बाल कल्याण संघ के सचिव संजय मिश्रा, रीजनल हेड मिरेकल फाउंडेशन कुसुम महापात्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस सुजित बारी व अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

The post Jamshedpur : एक हजार परिवार की वर्तमान स्थिति का पता लगाने को पुनः होगा सर्वे appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow