Jamshedpur : कुड़मी सेना ने करम महोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी को किया आमंत्रित
15 सितंबर को गोपाल मैदान में होना है आयोजन Jamshedpur (Sunil Pandey) : सामाजिक संगठन कुड़मी सेना ने आगामी 15 सितंबर को बिस्टुपुर गोपाल मैदान में ही आयोजित होनेवाले ”करम महोत्सव” में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने का अनुरोध किया. इस संबंध में एक आग्रह पत्र संगठन की ओर से प्रधानमंत्री […] The post Jamshedpur : कुड़मी सेना ने करम महोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी को किया आमंत्रित appeared first on lagatar.in.
- 15 सितंबर को गोपाल मैदान में होना है आयोजन
Jamshedpur (Sunil Pandey) : सामाजिक संगठन कुड़मी सेना ने आगामी 15 सितंबर को बिस्टुपुर गोपाल मैदान में ही आयोजित होनेवाले ”करम महोत्सव” में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने का अनुरोध किया. इस संबंध में एक आग्रह पत्र संगठन की ओर से प्रधानमंत्री को भेजा गया. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित शहर आगमन को देखते हुए संगठन ने यह आग्रह किया. इस संबंध में कुड़ामी सेना के चेयरमैन शैलेंद्र ने उपायुक्त एवं भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा को उनके कार्यालय में पत्र सौंपा. साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को ई मेल से आग्रह पत्र भेजा. पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि करम महोत्सव कुड़मी समाज का सांस्कृतिक धरोहर है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से प्रेरित होकर महिलाओं ने झामुमो का दामन थामा
उक्त आयोजन गोपाल मैदान में प्रस्तावित है, जिसमे कई सांस्कृतिक आयोजन होंगे. अगर प्रधानमंत्री इस आयोजन में शामिल होंगे, तो समाज का भी मान बढ़ेगा. उक्त पत्र की प्रतिलिपि सांसद बिद्युत बरण महतो सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व झारखंड प्रभारी को भी भेज दी गई है. भाजपा महानगर कार्यालय में पत्र सौपने के दौरान शैलेन्द्र महतो के साथ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बिशाल महतो, संजय महतो, बिरेन महतो, गौरंगो महतो, विष्णु देव महतो, प्रबीर महतो, जगत्पति महतो, अनित महतो, बिजय महतो, पीडी महतो, प्रशांत महतो, अजय महतो, किशोर महतो, सुनील महतो आदि मौजूद थे.
The post Jamshedpur : कुड़मी सेना ने करम महोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी को किया आमंत्रित appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?