Jamshedpur : जिप चेयरमैन व सुंंदरनगर पुलिस में ठनी, समर्थकों ने थाना घेरा
चौक पर ठेला लगाने व हटाने को लेकर विवाद एक घंटे तक जाम रहा टाटा-हाता व टाटा-जादूगोड़ा रोड Jamshedpur (Sunil Sharma) : जिला परिषद चेयरमैन व सुंदरनगर पुलिस के बीच ठन गई है. विवाद का कारण सुंदरनगर चौक पर एक महिला का ठेला लगाने व उसे पुलिस द्वारा हटाने को लेकर है. इस मामले में शनिवार […]
- चौक पर ठेला लगाने व हटाने को लेकर विवाद
- एक घंटे तक जाम रहा टाटा-हाता व टाटा-जादूगोड़ा रोड
Jamshedpur (Sunil Sharma) : जिला परिषद चेयरमैन व सुंदरनगर पुलिस के बीच ठन गई है. विवाद का कारण सुंदरनगर चौक पर एक महिला का ठेला लगाने व उसे पुलिस द्वारा हटाने को लेकर है. इस मामले में शनिवार को चेयरमैन के समर्थकों ने चौक एवं थाना का घेराव कर दिया. बाद में समझाए जाने के बाद मामला शांत हुआ. चौक व थाना के घेराव के कारण एक घंटे तक टाटा-हाता व टाटा-जादूगोड़ा रोड जाम रहा. जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसे देखते हुए पुलिस ने जिला परिषद चेयमैन से बात की. चेयरमैन ने पुलिस को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सड़क किनारे गिराई गई बालू-गिट्टी हटवाकर गरीब महिला का ठेला लगवाया जाय.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Women’s University : पत्रकारिता एवं संचार विभाग की छात्राओं ने किया फिल्मों का प्रदर्शन
सुंदरनगर चौक पर विगत 20 वर्षों से संतोषी देवी कर रही है कारोबार
दरअसल सुंदरनगर चौक पर संतोषी देवी नामक महिला विगत 20 वर्षों से ठेला लगाकर पकौड़ी-आलूचॉप वगैरह बेचती थी. उसके ठेला के सामने वहीं के रहने वाले कमलदेव सिंह ने 26 जून 2024 को बालू-गिट्टी गिरवा दिया. जिससे महिला का कारोबार प्रभावित हुआ. महिला ने बालू-गिट्टी हटाने के लिए कहा. लेकिन निर्माण सामग्री हटाने की बजाय कमलदेव सिंह अपने छह-सात समर्थकों के साथ महिला को धमकाने लगा. उसने उल्टे सुंदरनगर थाने में महिला एवं उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. शिकायत के बाद पुलिस संतोषी देवी के पति दिलीप कुमार सिंह को पकड़कर थाने ले गई. उसकी पिटाई की तथा सादे कागज पर ठेला नहीं लगाने की बात लिखवा ली. संतोषी देवी ने जिला परिषद चेयरमैन बारी मुर्मू से इसकी लिखित रूप में शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद बारी मुर्मू ने थाना प्रभारी से इस मामले में बात की. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद शनिवार को बारी मुर्मू ने समर्थकों के साथ सुन्दरनगर चौक व थाना का घेराव कर दिया.
What's Your Reaction?