Jamshedpur : डॉ टीके विश्वास के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी से मिले परिजन

कार्रवाई नहीं होने पर पत्नी रंजीता बाग ने दी अनशन पर बैठने की चेतावनी Jamshedpur (Sunil Pandey) : कदमा के रामजनम नगर के रहने वाले रवींद्र बाग के परिजन शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कौशल किशोर से मिले. इस दौरान उनकी पत्नी रंजीता बाग ने सीएच एरिया नॉर्थ वेस्ट सोनारी में क्लिनिक चलाने वाले डॉ. […] The post Jamshedpur : डॉ टीके विश्वास के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी से मिले परिजन appeared first on lagatar.in.

Aug 17, 2024 - 17:30
 0  2
Jamshedpur : डॉ टीके विश्वास के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी से मिले परिजन
  • कार्रवाई नहीं होने पर पत्नी रंजीता बाग ने दी अनशन पर बैठने की चेतावनी

Jamshedpur (Sunil Pandey) : कदमा के रामजनम नगर के रहने वाले रवींद्र बाग के परिजन शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कौशल किशोर से मिले. इस दौरान उनकी पत्नी रंजीता बाग ने सीएच एरिया नॉर्थ वेस्ट सोनारी में क्लिनिक चलाने वाले डॉ. अनुराधा विश्वास व डॉ. टीके विश्वास पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया तथा कार्रवाई की मांग की. कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला उनका परिवार आमरण अनशन पर बैठने से नहीं चुकेगा. रंजीता बाग ने एसएसपी को बताया कि बीते अप्रैल माह में उनके पति रवींद्र बाग के पेट में दर्ज होने पर वह उन्हें टीके विश्वास के क्लिनिक लेकर गई थी. वहां बताया गया कि गॉलब्लैडर में स्टोन है. जिनका ऑपरेशन करना होगा. ऑपरेशन डॉ. टीके विश्वास करेंगे, जो बंगाल के मिदनापुर में दुर्गा मेटरनिटी एंड चाईल्ड केयर सेंटर नमक नर्सिंग होम चलाते हैं. 20 अप्रैल को डॉ. टीके विश्वास ने रवींद्र बाग के पथरी का ऑपरेशन कर दिया.

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : पंचायत परिसर में पूर्व मुखिया की मूर्ति का किया अनावरण

डॉक्टर ने दी पूर्व में गलत इलाज होने की जानकारी

21 अप्रैल को डॉक्टर टीके विश्वास मिदनापुर वापस चले गए. दो दिन बाद रवींद्र बाग के सीने और पेट में असहनीय दर्द होने लगा. पुनः जब परिजन सक्रिट हाउस एरिया स्थित क्लिनिक लेकर पहुंचे तो पता चला कि डॉ. टीके विश्वास मिदनापुर में हैं. संपर्क करने पर डॉ. टीके विश्वास ने मिदनापुर बुलाकर दोबारा ऑपरेशन किया. साथ ही स्वीकार किया कि गलती से रवींद्र बाग की आंत कट गई है जिसके कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है. दोबारा ऑपरेशन करने के बाद दर्द कम नहीं होने पर दो बार और ऑपरेशन किया लेकिन किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ. अंत में मामला बिगड़ता देख डॉक्टर टीके विश्वास ने रवींद्र बाग को हायर सेंटर में इलाज करने की सलाह दी. परिजन उन्हें लेकर टाटा मु्ख्य अस्पताल में गए जहां डॉक्टरों ने पूर्व में गलत इलाज की जानकारी देते हुए कहा कि मरीज के गॉलब्लैडर से पथरी निकाली नहीं गई है. साथ ही उनका आंत काट दिया गया है मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है.

इसे भी पढ़ें : Kiriburu : चोरी की बोलेनो कार के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सोनारी थाना में डॉक्टर ने दर्ज कराया मामला

मामला बिगड़ता देख डॉ. टीके विश्वास ने उल्टे रवींद्र बाग की धर्मपत्नी के ऊपर फोन में बदतमीजी से बात करने का मुकदमा सोनारी थाना में दर्ज करवा दिया. सोनारी थाना से बार-बार रविंद्र बाग की पत्नी और दिव्यांग पिताजी को फोन कर धमकी दी जाने लगी. डॉक्टर अपनी गलती मानने के बदले उल्टे रवींद्र बाग के परिजनों को डरा धमकाने की बात कर रहे हैं. एसएसपी ने सोनारी थाना को फटकार लगाते हुए मामले की जांच एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से करते हुए न्याय सम्मत कार्रवाई करने की बात कही. वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह नरेश टांडिया, अर्जुन बाग, मोतीलाल करण, गुलाबी बाग, प्रदीप सागर, सागर सोना, अरुण कुमार, दिनेश महतो, यशोदा देवी ,हेमंत सागर, गुड्डी कुमारी, आकाश नाग, जननी राजहंस, संतोष नाग, पद्मा हरपाल, वरुण कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.

The post Jamshedpur : डॉ टीके विश्वास के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी से मिले परिजन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow