Jamshedpur : बागबेड़ा में कचरा सफाई को बताया पब्लिसिटी स्टंट

अभी भी जगह-जगह बिखरा पड़ा है कचरा Jamshedpur (Sunil Pandey) : बागबेड़ा क्षेत्र में विगत दिनों पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कराई गई साफ-सफाई केवल पब्लिसिटी स्टंट है. अभी भी बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी एवं आस-पास के क्षेत्रों में जगह-जगह कचरा बिखरा पड़ा है. उक्त आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया. लोगों का कहना है कि दिखावे के लिए पंचायत […] The post Jamshedpur : बागबेड़ा में कचरा सफाई को बताया पब्लिसिटी स्टंट appeared first on lagatar.in.

Oct 7, 2024 - 17:30
 0  1
Jamshedpur : बागबेड़ा में कचरा सफाई को बताया पब्लिसिटी स्टंट
  • अभी भी जगह-जगह बिखरा पड़ा है कचरा

Jamshedpur (Sunil Pandey) : बागबेड़ा क्षेत्र में विगत दिनों पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कराई गई साफ-सफाई केवल पब्लिसिटी स्टंट है. अभी भी बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी एवं आस-पास के क्षेत्रों में जगह-जगह कचरा बिखरा पड़ा है. उक्त आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया. लोगों का कहना है कि दिखावे के लिए पंचायत समिति सदस्यों द्वारा खास-खास जगहों पर साफ-सफाई करायी गई. जबकि कहीं-कहीं सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई. जिसमें बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंं-1 स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने वाला मैदान भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें :  Chaibasa : मंत्री दीपक बिरुवा ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

यहां पर वार्ड सदस्यों द्वारा झाड़ियां तो कटवा दी गईं परंतु उन कटी हुई झाड़ियों के ढेर को जस का तस वहीं छोड़ दिया गया. इसी तरह बागबेड़ा प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने कचरे के अंबार को तो हाथ भी नहीं लगाया गया. वहां पिछले कई महीने से कचरा पड़ा हुआ है. उसी कचरे से होकर विद्यालय के छात्र आना-जाना करते हैं. ग्रामीणों ने दुर्गा पूजा के दौरान कचरे की सफाई कराने की मांग की. जिससे आने वाले दिनों में बीमारियां नहीं फैले.

इसे भी पढ़ें :  Kiriburu :  सारंडा जंगल के वन्यप्राणियों को बचाने के लिए ग्रामीण उलगुलान करें – डीएफओ

The post Jamshedpur : बागबेड़ा में कचरा सफाई को बताया पब्लिसिटी स्टंट appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow