Jamshedpur मतगणना अपडेट : चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी विद्युत महतो 1 लाख 9 हजार 251 मतों से आगे
Jamshedpur (Anand Mishra) : लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जमशेदपुर संसदीय सीट पर पिछले 25 मई को संपन्न मतदान की गणना जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में मतों की गिनती जारी है. चौथे राउंड की गिनती पूरी होने तक भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो अपने निकटतम प्रत्याशी झामुमो के समीर कुमार मोहंती से आगे […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जमशेदपुर संसदीय सीट पर पिछले 25 मई को संपन्न मतदान की गणना जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में मतों की गिनती जारी है. चौथे राउंड की गिनती पूरी होने तक भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो अपने निकटतम प्रत्याशी झामुमो के समीर कुमार मोहंती से आगे चल रहे हैं. विद्युत वरण महतो 1 लाख 76 हजार 237 मतों के साथ समीर कुमार मोहंती से 1 लाख 9 हजार 251 मतों से आगे हैं. चौथे राउंड तक समीर कुमार मोहंती को 66 हजार 980 मत मिले हैं. इन दोनों प्रत्याशियों के ही बीच सीधा मुकाबला चल रहा है. चुनाव परिणाम के रुझान को लेकर भाजपा समेत एनडीए खेमे में काफी उत्साह है. मतगणना केंद्र के बाहर एनडीए नेता और कार्यकर्ता अभी से ही जीत का जश्न मना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जोबा मांझी 84011 मतों से आगे, गीता कोड़ा पीछे
अबतक किस राउंड में किसी कितने मत
राउंड-1
- विद्युत वरण महतो, भाजपा : 47424
- समीर कुमार मोहंती, झामुमो : 16670
राउंड-2
- विद्युत वरण महतो, भाजपा : 92861
- समीर कुमार मोहंती, झामुमो : 32111
राउंड-3
- विद्युत वरण महतो, भारजपा : 133150
- समीर कुमार मोहंती, झामुमो : 5266
राउंड-4
- विद्युत वरण महतो, भाजपा : 176237
- समीर कुमार मोहंती, झामुमो : 66980
इसे भी पढ़ें : गांडेय विधानसभा उपचुनाव : 7वें राउंड की गिनती पूरी, कल्पना सोरेन 4643 वोटों से आगे
What's Your Reaction?