Jamshedpur : मोहरदा जलापूर्ति का इंटकवेल गलत जगह बना – सरयू राय

बिरसानगर, मोहरदा, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह में पेयजलापूर्ति की दिक्कत 15 दिन में व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन की दी चेतावनी Jamshedpur (Sunil Pandey) : मोहरदा जलापूर्ति योजना से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक बस्तियों में पानी की सप्लाई बाधित है. जिसके कारण लोगों में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. खासकर […] The post Jamshedpur : मोहरदा जलापूर्ति का इंटकवेल गलत जगह बना – सरयू राय appeared first on lagatar.in.

Aug 1, 2024 - 05:30
 0  2
Jamshedpur : मोहरदा जलापूर्ति का इंटकवेल गलत जगह बना – सरयू राय
  • बिरसानगर, मोहरदा, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह में पेयजलापूर्ति की दिक्कत
  • 15 दिन में व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन की दी चेतावनी

Jamshedpur (Sunil Pandey) : मोहरदा जलापूर्ति योजना से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक बस्तियों में पानी की सप्लाई बाधित है. जिसके कारण लोगों में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. खासकर बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह, बिरसानगर के सारे जोन समेत कई इलाकों में पेयजलापूर्ति बाधित है. जलापूर्ति बाधित होने का कारण बरसात की वजह से नदी और नाले का गंदा पानी और कचरा इंटेकवेल में आना बताया जा रहा है. जिसके कारण नदी से पानी ट्रीटमेंट प्लांट तक नही पहुंच पा रहा है. इस मामले में विधायक सरयू राय ने कहा कि मोहरदा जलापूर्ति का इंटेक वेल ग़लत जगह बना है और जहां बना है, वहां के पम्प का मुंह उल्टी दिशा में बना है. यही वजह है कि बरसात के शुरुआती दिनों में हर साल उसमें कचरा फंसने की समस्या आती है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गितिलता स्कूल के शिक्षक श्यामल मंडल को दी गई विदाई

जल संसाधन विभाग के सचिव को विधायक ने लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह तक जलापूर्ति सामान्य करने के लिए चांडिल डैम से अतिरिक्त जल प्रवाह नदी में छोड़ना ज़रूरी है. इसके लिए उन्होंने जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से अनुरोध किया है कि वे चांडिल डैम के मुख्य अभियंता को डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दें ताकि मोहरदा जलापूर्ति सिस्टम के इंटक वेल में फंसा प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा-कचरा को बहाया जा सके. ज्ञातव्य है कि बरसात के कारण शहर के नालों से बहकर आया प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा-कचरा मोहरदा जलापूर्ति सिस्टम के इंटेक वेल में फंस गया है. नतीजतन दो दिनों से क्षेत्रों जलापूर्ति ठप हो गई है. उन्होंने जुस्को से एक औपचारिक आग्रह पत्र भी चांडिल मुख्य अभियंता को भेजने के लिए कहा. जिससे डैम से अतिरिक्त जल प्रवाह छोड़ा जा सके.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : तीसरे दिन भी नहीं मिला सुमित मोदी का शव

इंटकवेल में कचरा जमा होने से नहीं आ रहा है पानी

दूसरी ओर इस मामले की जानकारी जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के निजी सचिव को होने के बाद वे मोहरदा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अफसरों के पास पहुंचे और उनसे जानना चाहा कि दो दिनों से पेयजलापूर्ति क्यों नहीं हो रही है. अफसरों ने उन्हें बताया कि बरसात के कारण इंटकवेल में गंदा पानी-कचरा जमा हो गया है. नदी का पानी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचा नहीं. इसलिए पेयजलापूर्ति नहीं हो पाई. अफसरों ने उन्हें आश्वस्त किया कि पेयजलापूर्ति अतिशीघ्र शुरू हो जाएगी. बाद में सुधीर सिंह ने मीडिया से कहा कि अगर पंद्रह दिनों के भीतर पेयजलापूर्ति सुचारू नहीं हुई तो विधिसम्मत कार्रवाई होगी. जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन आंदोलन आदि भी किया जाएगा. गौरतलब है कि इस वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पूरे इलाके में बीते साढ़े चार साल से दिन में दो बार पेयजलापूर्ति करवाई जा रही है. लोगों को ससमय पानी मिले, इसके लिए विधायक सरयू राय ने अथक मेहनत की थी.

The post Jamshedpur : मोहरदा जलापूर्ति का इंटकवेल गलत जगह बना – सरयू राय appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow