Jamshedpur : राजभवनकर्मी से मारपीट शर्मनाक – डॉ. अजय

कहा, भाजपा नेताओं का नेचर और सिग्नेचर जल्दी नहीं बदलता है Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्व सांसद सह कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य डॉ. अजय कुमार शनिवार को ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के परिवार पर हमलावर दिखे. ओडिसा के राज्यपाल के बेटे ललित कुमार के द्वारा वहां के राजभवन कर्मचारी के साथ गाली गलौज एवं […]

Jul 14, 2024 - 05:30
 0  3
Jamshedpur : राजभवनकर्मी से मारपीट शर्मनाक – डॉ. अजय
  • कहा, भाजपा नेताओं का नेचर और सिग्नेचर जल्दी नहीं बदलता है

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्व सांसद सह कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य डॉ. अजय कुमार शनिवार को ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के परिवार पर हमलावर दिखे. ओडिसा के राज्यपाल के बेटे ललित कुमार के द्वारा वहां के राजभवन कर्मचारी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की घटना की निंदा की तथा इसे बेहद शर्मनाक बताया. कहा कि राज्यपाल के परिवार की यह कारगुजारियां कोई नई बात नहीं है. इस तरह की घटनाओं की एक लंबी फेहरिस्त है. शनिवार को ओडिशा राजभवन का एक कर्मचारी बैकुंठ प्रधान जब राज्यपाल के बेटे ललित कुमार से मिलने गए तो देखते ही ललित कुमार ने डांटना और गालियां देना शुरू कर दिया और थप्पड़ मारने लगे और जान से मारने की धमकी दी. डॉ अजय ने बताया कि रघुवर दास और उनके बेटे के खिलाफ ओड़िसा के राजभवन के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है. राजभवन कर्मचारी सेवा संघ ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं संघ द्वारा इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग में भी की गई है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिजली चोरी के खिलाफ कोल्हान में 610 घरों पर छापेमारी

इसी तरह कुछ दिन पहले रघुवर दास के भतीजे सह भाजपा नेता कमलेश साहू की लोगों ने पिटाई कर दी. लोगों ने आरोप लगाया कि कमलेश साहू नशे में धुत गाली-गलौज और महिलाओं से अभद्रता कर रहे थे, जिसके कारण लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2017 में रघुवर दास के छोटे भाई मूलचंद साहू पर एक सिख लड़के की पिटाई का आरोप लगा था. अप्रैल 2017 में ही मूलचंद साहू पर एक महिला द्वारा उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया था. इसी तरह नवंबर 2018 में रघुवर दास के बेटे के बॉडीगार्ड पर दबंगई का आरोप लगा था. यह साबित करता है कि भाजपा नेताओं का नेचर व सिग्नेचर जल्दी नहीं बदलता. प्रेस वार्ता में नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, रविंद्र झा उर्फ नट्टू झा, रामाश्रय प्रसाद सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow