Jamshedpur : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने छह स्कूलों में गठन किए  इंटरैक्ट क्लब

Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने शुक्रवार को छह नए इंटरैक्ट क्लबों की स्थापना की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन शुभ्रजीत बसु ने की. इसका उद्देश्य समुदाय में युवाओं को नेतृत्व के लिए सशक्त बनाना है. कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण से हुआ, जो क्लब के युवाओं के विकास […] The post Jamshedpur : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने छह स्कूलों में गठन किए  इंटरैक्ट क्लब appeared first on lagatar.in.

Oct 25, 2024 - 17:30
 0  1
Jamshedpur : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने छह स्कूलों में गठन किए  इंटरैक्ट क्लब

Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने शुक्रवार को छह नए इंटरैक्ट क्लबों की स्थापना की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन शुभ्रजीत बसु ने की. इसका उद्देश्य समुदाय में युवाओं को नेतृत्व के लिए सशक्त बनाना है. कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण से हुआ, जो क्लब के युवाओं के विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक था. इस अवसर पर अतिथि पीडीजी रोटेरियन प्रतीम बनर्जी, एजी रोटेरियन निबा मिश्रा और रोटरैक्ट की जिला चेयर सिमरन सग्गू उपस्थित थीं.

इसे भी पढ़ें : JMM की पांचवी लिस्ट जारी, जामा से लुईस मरांडी को बनाया उम्मीदवार

कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अनिता पॉल, युवा सेवा निदेशक ने किया, जबकि रोटेरियन जयंती दत्त ने स्वागत भाषण देकर युवा नेतृत्व और सामुदायिक सेवा के महत्व पर जोर दिया. मुख्य आकर्षण छह इंटरैक्ट क्लबों के नए अध्यक्षों, सचिवों और कोषाध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह रहा, जिसे रोटेरियन प्रतीम बनर्जी ने आयोजित किया.

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: आईसेक्ट विवि में स्वागत समारोह का आयोजन

नए पदाधिकारियों और उनके शिक्षक प्रभारी को औपचारिक रूप से बैज प्रदान किए गए. नव-निर्वाचित नेताओं ने सामुदायिक पहल के माध्यम से रोटरी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. समारोह में नए इंटरैक्ट्स की प्रस्तुतियां भी शामिल थीं, जो स्थानीय चुनौतियों के समाधान में उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. कार्यक्रम का समापन रोटेरियन मनीष जैन के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ.

The post Jamshedpur : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने छह स्कूलों में गठन किए  इंटरैक्ट क्लब appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow