Jamshedpur : सिदगोड़ा में मॉर्निंग वाक पर निकली वृद्धा से चेन छिनतई, पुलिस बजाती रही चैन की बंशी
Jamshedpur (Anand Mishra) : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको में गुरुवार की सुबह अपराधी एक वृद्धा से चेन छिनतई कर भाग निकले. वहीं स्थानीय पुलिस चैन की बंशी बजाती रही. आश्चर्य है कि घटना के बाद सिदगोड़ा पुलिस और थाना प्रभारी को कई बार फोन किया गया. बावजूद पुलिस ने कोई रिस्पांस नहीं दिया. लिहाजा […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको में गुरुवार की सुबह अपराधी एक वृद्धा से चेन छिनतई कर भाग निकले. वहीं स्थानीय पुलिस चैन की बंशी बजाती रही. आश्चर्य है कि घटना के बाद सिदगोड़ा पुलिस और थाना प्रभारी को कई बार फोन किया गया. बावजूद पुलिस ने कोई रिस्पांस नहीं दिया. लिहाजा अपराधी आराम से घटना को अंजाम देकर भाग निकले. घटना गुरुवार की सुबह 6 बजे की बताई जाती है. जानकारी के अनुसार एग्रिको शिव सिंह बागान निवासी ब्यासदेव तिवारी की पत्नी (60) मॉर्निंग वाक कर घर लौट रही थी.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कन्हैया के लिए वोट मांगा, कहा, भाजपा संविधान बदलने का सपना न देखे, कांग्रेस और देश की जनता यह होने नहीं देगी
उसी दौरान एक अपराधी पैदल ही आया और उनके गले से सोने के चैन को छीन कर भाग गया. उसका साथी बाइक लेकर पहले से खड़ा था. घटना के तुरंत बाद सिदगोड़ा थाना प्रभारी और सिदगोड़ा थाना की पुलिस को फोन पर सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति पुलिस की संवेदनहीनता को दर्शाती है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. दो एंगल में लगे कैमरे में अपराधी साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. सीसीटीवी पूरे घटनाक्रम को देखकर अपराधियों की पहचान और कार्रवाई की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को ईडी का समन
What's Your Reaction?