Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सक के घर चोरी मामले में कार्रवाई का दिया निर्देश

चिकित्सक से मिलकर घटना की बन्ना गुप्ता ने ली जानकारी Jamshedpur (Sunil Pandey) : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ निवासी डॉ मनीषा पांडेय के घर में बीते दिनों हुई चोरी की घटना की त्वरित जांच करने व चोरों को गिरफ्तार करने का निर्देश एसएसपी को दिया. मंत्री सोमवार को चिकित्सक से […] The post Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सक के घर चोरी मामले में कार्रवाई का दिया निर्देश appeared first on lagatar.in.

Aug 26, 2024 - 17:30
 0  1
Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सक के घर चोरी मामले में कार्रवाई का दिया निर्देश
  • चिकित्सक से मिलकर घटना की बन्ना गुप्ता ने ली जानकारी

Jamshedpur (Sunil Pandey) : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ निवासी डॉ मनीषा पांडेय के घर में बीते दिनों हुई चोरी की घटना की त्वरित जांच करने व चोरों को गिरफ्तार करने का निर्देश एसएसपी को दिया. मंत्री सोमवार को चिकित्सक से मिलने उनके कदमा स्थित आवास पहुंचे. मंत्री ने घटना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल की. डॉ. मनीषा पांडेय ने उन्हें बताया कि उनके पति अजय कुमार सेल्स का काम करते हैं. अक्सर वे शहर से बाहर रहते हैं. घर की आलमारी में गहने एवं नकद 30 हजार रुपये रखे थे. हालांकि आलमारी बंद थी. जब उन्होंने आलमारी खोलकर देखा तो गहने एवं नकद रुपये गायब पाए. इसकी शिकायत उन्होंने कदमा थाना में की. पुलिस में की गई शिकायत में चिकित्सक ने अपनी नौकरानी पर संदेह जताया था. चोरी गए जेवरातों में चार सोना का हार, एक सोने की चेन, दो कंगन, 12 जोड़ा कान का सेट, नौ अंगूठी, एक जोड़ा बच्चा का सोना का चेन के अलावा 30 हजार रुपये नगद थी. गहनों की कुल कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपये बतायी गई.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सदर अस्पताल में मनाई गई संत मदर टेरेसा की जयंती

The post Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सक के घर चोरी मामले में कार्रवाई का दिया निर्देश appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow