J&K : उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, सुरिंदर सिंह चौधरी बने डिप्टी CM
NewDelhi : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सीएम के रूप में शपथ ली. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पहली निर्वाचित सरकार मिल गयी. उमर […] The post J&K : उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, सुरिंदर सिंह चौधरी बने डिप्टी CM appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सीएम के रूप में शपथ ली. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पहली निर्वाचित सरकार मिल गयी. उमर अब्दुल्ला के अलावा सुरिंदर सिंह चौधरी ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा चार मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इनमें सकीना इट्टू, जावेद राणा, जावेद डार और सतीश शर्मा शामिल हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत इंडिया ब्लॉक के कई नेता शामिल हुए.
STORY | Defeat to win: Stunning turnaround of Omar Abdullah's political fortunes
READ: https://t.co/ODKf2Ul7eb pic.twitter.com/4I7MkLc9Vu
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2024
पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का नया मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है. पीएम मोदी एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला जी को बधाई. लोगों की सेवा के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं. केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला को बधाई. मुझे उम्मीद है कि राज्य में शासन की गति आगे बढ़ती रहेगी और उनकी सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होगी. एक सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.
10 साल बाद जम्मू कश्मीर में हुआ विधानसभा चुनाव
बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं. कांग्रेस पार्टी ने उमर अब्दुल्ला की सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला किया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे की बात करें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को 42 और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली. वहीं भारतीय जनता पार्टी के खाते में 28 सीटें आयी.
The post J&K : उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, सुरिंदर सिंह चौधरी बने डिप्टी CM appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?