JPSC परीक्षा की जांच के लिए दायर PIL पर अब 17 मार्च को सुनवाई
Ranchi: प्रथम, द्वितीय JPSC और अन्य परीक्षाओं में गड़बड़ी की सीबीआई जांच जल्द पूरी करने के लिए दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में अब 17 मार्च को सुनवाई होगी. बुधवार को सीबीआई की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया कि इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पूरक शपथपत्र दाखिल किया गया है. इस मामले […]

Ranchi: प्रथम, द्वितीय JPSC और अन्य परीक्षाओं में गड़बड़ी की सीबीआई जांच जल्द पूरी करने के लिए दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में अब 17 मार्च को सुनवाई होगी. बुधवार को सीबीआई की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया कि इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पूरक शपथपत्र दाखिल किया गया है. इस मामले में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया है. सुनवाई के दौरान आरोपपत्र की कॉपी भी सीबीआई ने हाईकोर्ट में पेश की.
इसके बाद जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस अरुण कुमार राय की अदालत ने 17 मार्च को अगली सुनवाई निर्धारित की. इस संबंध में बुद्धदेव उरांव ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. जनहित याचिका में कहा गया है कि जेपीएससी प्रथम व द्वितीय परीक्षा में गड़बड़ी की गई है. इसकी सीबीआई जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. जेपीएससी के अधिकारियों की मिलीभगत से अयोग्य अभ्यर्थियों को पास किया गया. सभी लोग अभीनौकरी कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें उनके पद से हटाते हुए सीबीआई जांच जल्द पूरी की जाए.
इसे भी पढ़ें – अमेरिका की SEC ने अदाणी धोखाधड़ी मामले में भारत सरकार से मांगी सहायता
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






